आज से सेल के लिए उपलब्ध है नुबिया का 5,000 एमएएच बैटरी वाला और 6जीबी रैम वाला फोन

Join Us icon

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नुबिया ने हाल ही में भारत में अपने दो स्मार्टफोन नुबिया जेड11 और एन1 लॉन्च किए थे। ये दोनों फोन आज से ई-कॉमर्स साईट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। अमेज़न पर नुबिया जेड11 की कीमत 29,999 रुपये तथा एन1 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

आॅन-लाईन शॉपिंग वेबसाईट अमेज़न पर जेडटीई के दोनों फोन को 16 दिसंबर से ही रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट ​कर दिया गया था, जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों यह फोन लेने की इच्छा जाहिर ​की थी। हाईएंड तथा बजट फोन के ये दोनों वेरिएंट आज से सेल लिए उपलब्ध हो गए हैं। इस आॅनलाईन सेल पर नुबिया इंडिया के मैनेजर एरिक हू ने अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उनका कहना है कि नुबिया के ये फोन स्मार्टफोन यूजर्स की लाइफस्टाइल में अपनी अलग पहचान बनाऐंगे।

nubia-z11-6gb

नुबिया जेड11
अमेज़न पर 29,999 रुपये में उपलब्ध नुबिया जेड11 की सबसे बड़ी खा​सियत इसकी 6जीबी रैम है। इस फोन में यूनीबॉडी मेटल डिजाइन के साथ 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है ​जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग कोटेड गोरिल्ला ग्लास3 से प्रोटेक्टिड है। नुबिया जेड11 को 2.15गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है जो अमेज़न पर 64जीबी त​था 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए जेड11 में डुअल एलईडी फ्लैश, ओआईएस तथा पीडीएएफ के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। तथा सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। डुअल सिम सपोर्टिड इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

nubia-n1 91mobiles

नुबिया एन1
बात करें नुबिया एन1 की तो यह कंपनी द्वारा पेश किया गया बजट श्रेणी का फोन है जिसे मेटल बॉडी में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर से इसमें 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा तथा रियर कैमरा दिया गया है। नुबिया एन1 को माली टी860 जीपीयू के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 3जीबी रैम तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड बढ़ाया जा सकता है। नुबिया के इस डिवाइस में भी डुअल सिम का फीचर्स है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display