नोट 7 बैन से नहीं हताश हुआ सैमसंग, गैलेक्सी नोट 8 की तैयारी में अभी से जुटा

Join Us icon

सैमसंग गैलक्सी नोट7 में हुई चूक के चलते जहां विश्व मोबाईल बाज़ार में सैमसंग ​की खूब किरकरी हुई थी, वहीं कंपनी को भारी वित्तिय नुकसान भी उठाना पड़ा था। अपनी नोट सीरीज़ के लिए विख्यात सैमसंग के लिए यह बेहद गंभीर मसला था और यह कंपनी अब नहीं चाहती कि उसके आगामी डिवाईस की वजह से ऐसी कोई समस्या उत्पन्न हो। इसी के चलते सैमसंग अपनी गैलेक्सी नोट8 के निर्माण में विशेष सावधानी बरतते हुए आर्कषक फ़ीचर्स से लैस कर रही है।

बिजनेस कोरिया की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने नोट8 पर काम शुरू कर चु​की है और इस बार सैमसंग का यह डिवाईस वॉयस-एक्टिवेटिड एआई सिस्टम से लैस होगा जिसका
नाम होगा ‘Bixby’. ऐलेक्सा, र्कोटाना और सिरी के बाद यह अपनी तरह का विशिष्ट एआई सिस्टम होगा जिसमें मेल वॉयस के जरिये कमांड ली जाऐगी।

samsung-galaxy-note-7 91Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी नोट8 एआई सिस्टम के साथ ही यूएचडी 4के रेज्यूलेशन डिसप्ले से लैस हो सकता है जो अब तक लॉन्च हुए किसी भी स्मार्ट ​डिवाईस के व्यूजुअल रियालिटी एक्सी​पीरियंस की नई परिभाषा रचेगा। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के साथ वीआर सेट भी दिए जाने की उम्मीद है।

जानें एयरटेल के फ्री 3जीबी डाटा प्लान के बारे में सबकुछ

गौरतलब है कि इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि कोरियन कंपनी सैमसंग नोट7 की खामियों को भुलाने के लिए अपने नोट 8 को विशिष्ट फ़ीचर्स से लैस एक दमदार डिवाईस के रूप में प्रस्तुत करेगी तथा इसके निर्माण में कोई कोताई नहीं बरतना चाहेगी।

क्या रिलायंस जियो के फ्री 4जी सर्विस से बेहतर है एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल फ्री कॉलिंग प्लान

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग मार्च-अप्रैल में जहां अपनी एस सीरीज़ का नया फोन एस8 लॉन्च करने वाली है वहीं साल की दूसरी छमाही में कंपनी की ओर से नोट8 को लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना यह है कि सैमसंग की ओर से इन दोनों महंगे तथा बड़े स्मार्टफोन्स के जरिये किस तरह की तकनीक टेक प्रेमियों को परोसती है।

No posts to display