
सैमसंग अपनी Galaxy M सीरीज के अंदर नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के अंदर Galaxy M30s को लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले एक्सक्लूसिव तौर पर फोन के लुक की जानकारी दी थी। वहीं, हाल ही में यह मिड रेंज फोन SM-M307F/DS मॉडल नंबर के साथ वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ था। अब फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई है।
IANS द्वारा बताया जा रहा है कि सैमसंग इसे भारत में 15 सितंबर के आसपास लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस साल इस साल लॉन्च हुए अपने Galaxy M सीरीज की परफॉर्मेंस से काफी खुश है। वहीं, एम सीरीज के स्मार्टफोन्स को यूजर्स का भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एक्सक्लूसिव: लॉन्च से पहले देखें कैसा होगा Samsung Galaxy M30s का लुक
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएग, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। वहीं, कंपनी इन-हाउस डिवेलप किया गया Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है।
वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग के अनुसार फोन डुअल-बैंड वााई-फाई सपोर्ट और एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ वनयूआई कस्टम स्किन से लैस होगा। इससे पहले हमने ही जानकारी दी थी कि सैमसंग नोएडा की फैक्ट्री में गैलेक्सी एम30एस का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। 256जीबी स्टोरेज और पंच-होल डिसप्ले के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+, जानें क्या है कीमत
हमारे द्वारा लीक की गई तस्वीर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में आपको सिम व कार्ड के लिए ट्रिपल स्लॉट देखने को मिलेगा। जहां दो सिम के साथ आप एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस लीक में हमें दो तरह के कलर वेरियंट का पता तो चल गया है। एक ब्लैक कलर जबकि दूसरा ब्लू। हालांकि हो सकता है कि बाद में और भी वेरियंट आए लेकिन फिलहाल इन दो को तो पक्का मान सकते हैं। फिलहाल हमारे पास फोन के फ्रंट फोटो की जानकारी नहीं है लेकिन हमें प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को इनफिनिटी वी (Infinity V) या इनफिनिटी यू (Infinity U) डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

सैमसंग Galaxy M30s का बैक पॉलीकार्बोनेट और ग्लोसी फिनिश के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस की लाइव इमेज में रियर कैमरा कटआउट से जानकारी मिली थी फोन में डुअल रियर कैमरा होगा। वहीं, बॉटम में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हैडफोन जैक दिया जाएगा।


















