कहीं एक्सचेंज ऑफर में फोन लेना पड़ न जाए महंगा, जरूर फॉलों करें ये 5 अहम बातें

Join Us icon

फेस्टिवल सीज़न शुरू होते ही तमाम स्मार्टफोन कंपनियों के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी अनेंको ऑफर्स लेकर आई है। Amazon व Flipkart जैसी बड़ी शॉपिंग साइट्स ने अपनी अपनी सेल शुरू कर दी है जिसमें बड़ी छूट और कई आर्कषक ऑफर्स के साथ स्मार्टफोंस की बिक्री की जा रही है। इसमें कोई दोराय नहीं इन वेबसाइट्स पर सेल में मिलने वाले स्मार्टफोंस बेहद अच्छी डील के तहत खरीदें जा सकते हैं। डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ ही ये शॉपिंग साइट्स एक्सचेंज ऑफर्स भी चला रही हैं ​जिनमें पुराने फोन के बदले मोटी रकम दी जा रही है और फोन की खरीद पर 15,000 रुपये तक का फायदा हो रहा है। हर यूजर सोचता है कि अच्छा ही है एक्सचेंज ऑफर्स में पुराना फोन भी निकल जाएगा और नया फोन भी काफी सस्ता हो जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि ये एक्सचेंज ऑफर्स जितने शानदार दिखते हैं, उतने ही खतरनाक भी साबि​त हो सकते हैं। अगर आप भी अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर इसी ऑफर के साथ कोई नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आगे बताई गई बातें आपको बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं।

1. करें फैक्ट्री डाटा रिसेट

एक्सचेंज ऑफर में अपना पुराना देने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आपने उस फोन को पूरी तरह से क्लिन कर लिया है। यहां क्लिक का मतलब फोन की सफाई से नहीं बल्कि उसमें मौजूद डाटा को खत्म करने से है। यह जरूरी है कि पुराना फोन बेचने से पहले फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट कर लें और फोन की मैमोरी पूरी तरह से खाली कर लें तथा उसमें मौजूद डाटा नष्ट कर लें। क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति इस डाटा का मिस यूज़ भी कर सकता है।

most important points to follow in smartphone exchange offer amazon flipkart sale

2. लें डाटा बैकअप

एक्सचेंज ऑफर में फोन देने के लिए अगर आप फैक्ट्री डाटा रिसेट या फोन को हार्डबूट करने जा रहे हैं, तो उससे पहले पुख्ता कर लें कि आपने फोन में मौजूद डाटा का बैकअप ले लिया है। फोन में न सिर्फ मीडिया फाइल्स बल्कि कॉन्टेक्ट लिस्ट, जरूरी मैसेज और पासवर्ड भी सेव होते हैं। ऐसे में वह डाटा नष्ट होने पर आपको नुकसान हो सकता है। लिहाजा एक्सचेंज ऑफर में फोन बेचने से पहले उस फोन का पूरा डाटा अपने पास सेव कर लें।

3. गुड फोन कंडिशन

ऑनलाईन अपने फोन की वैल्यू चैक करने पर हो सकता है आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा रकम दिखाई दें। लेकिन ध्यान रहे फोन की वास्तविक कंडिशन उसे हाथ में लेकर यूज़ करने पर ही पता चलती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका फोन वर्किंग कंडिशन में हो। फोन पुराना होने और फोन खराब होने में फर्क होता है। यदि आपने थोड़े भी लालच में आकर पुराना फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत दे दिया और बाद में ​कंपनी ने उसे रिजेक्ट कर दिया तो आपकी पूरी खरीदारी रद्द हो जाएगी और आपको नया फोन भी नहीं मिल पाएगा।

most important points to follow in smartphone exchange offer amazon flipkart sale

4. सही कीमत की पहचान

आप सोच कर तो आएं है कि ‘पुराना फोन है, जितने में निकल जाए उतना अच्छा है।’ तो आपको बता दें कि यह सोच आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने से पहले आपको फोन की सही कीमत का अंदाजा होना बेहद जरूरी है। शॉपिंग साइट्स पर अपना फोन बेचने से पहले कुछ ऐसी साइट्स पर अपने फोन की वैल्यू जरूर जान लें तो पुराने फोंस का लेन-देन करती है। जेस्टमनी और ओएलएक्स जैसी वेबसाइट्स आपके काम आ सकती है।

5. कागज़ात बेहद जरूरी

सबसे अहम बात यह भी है कि एक्सचेंज ऑफर में फोन बेचने के बाद उसके सभी कागजात आपको मिले हैं या नहीं। यह आपका हक भी है और जिम्मेदारी भी पुराना फोन बेचे जाने पर उसके सेल पेपर और अन्य संबंधित कागज आपको प्राप्त हो गए हैं। क्योंकि आपको द्वारा फोन बेच दिए जाने के बाद यदि उस डिवाईस का कोई मिस यूज़ होता है तो आपके पास प्रूफ होना चाहिए कि अब उस फोन का आपसे कोई भी लेना देना नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here