
Xiaomi ने पिछले महीने ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ब्रांड के 5G स्मार्टफोन Redmi K30 और Redmi K30 Pro को लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। Redmi K30 सीरीज़ के चीन में लॉन्च होने से पहले ही ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर सीरीज़ के एक स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया था। यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन अब इस सीरीज़ के एक और डिवाईस को बीआईएस पर लिस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि लिस्ट हुआ यह फोन Redmi K30 का 5G फोन है जो जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकता है।
Redmi K30 सीरीज़ के इस डिवाईस को M2001G7AI मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर सर्टिफाइड किया गया है। यह लिस्टिंग 9 जनवरी की है। दिसंबर में बीआईएस पर लिस्ट हुआ फोन जहां Redmi K30 का 4जी मॉडल था वहीं अभी लिस्ट हुआ फोन Redmi K30 का 5जी मॉडल बताया जा रहा है। भारत में अभी 5G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है तथा यह अभी टेस्टिंग स्टेज पर है। लेकिन यदि Xiaomi Redmi K30 5G को इंडिया में लॉन्च कर देती है तो यह भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन बन जाएगा।

Redmi K30 5G
Redmi K20 के अपग्रेड वर्जन रेडमी के30 में कंपनी ने 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। Redmi K30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस है। इस नए प्रोसेसर को 5जी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी के30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फिल्ड है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन कैमरा सेंसर दिया गया है।

वहीं, रेडमी फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कपनी का दावा है कि Redmi K30 को सिर्फ 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Redmi K30 क्विक चार्ज और यूएसबी पावर डिलवरी सपोर्ट दिया गया है।
Redmi K30 4G
अगर बात करें Redmi K30 4G की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें ज्यादा फर्क नहीं है। इस वेरिएंट में कैमरा और बैटरी फीचर्स का अंतर है। Redmi K30 4G में 64MP+2MP+2MP+8MP कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन में 4500एमएएच की बैटरी 27वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा दोनों ही फोन में बाकि की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं। बहरहाल रेडमी के30 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


















