
मोटोरोला ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले नए स्मार्टाफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को हाल ही में खबर आई थी कंपनी अपने ये फोन फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों फोन्स में से मोटो जी5 के जो फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स अब तक सामने नहीं आ रहे थे, उन्हें एक ब्राजीलियन ब्लॉग में पब्लिश किया गया है।
8जीबी रैम से लैस हो सकता है टाइटेनियम बॉडी वाला मीज़ू प्रो 7
टेक्नोब्लॉग डॉट नेट पर मोटो जी5 का मॉडल नंबर एक्सटी1672 बताया गया है। वेब के मुताबिक मोटी जी5 को 1080पिक्सल वाली 5-इंच की स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित होगा जो स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करेगा।

मोटो जी5 में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
आईबॉल ने लॉन्च किया 3जीबी रैम वाला टैबलेट
क्नेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर्स दिए गए है तथा ब्लॉग के अनुसार पावर बैकअप के इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।


















