इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की गिनती 50,00,00,000 से पार, इनमें से 7.1 करोड़ की उम्र 11 साल से भी कम

Join Us icon

भारत में लॉकडाउन चालू है और सभी लोगों को अपने घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं। कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया की गतिविधियां रूकी हुई है। ऐसी परिस्थिती में घरों में बंद लोग अलग-अलग तरीकों से अपना मनोरंजन कर रहे हैं। स्मार्टफोन में मौजूद गेम्स और ऐप्स लोगों को साथ बखूबी निभा रही है। इस वक्त इंटरनेट लोगों को सबसे अच्छा साथ बना हुआ है। पूरा दिन घर पर इंटरनेट के सहारे ही लोग अपना टाईमपास कर पा रहे हैं। चैटिंग, सोशल मीडिया और ऑनलाईन स्ट्रीमिंग और ब्राउजिंग सभी में इंटरनेट डाटा का यूज़ हो रहा है। ऐसे में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इंडिया में कुल इंटरनेट यूजर्स की गिनती 50 करोड़ से भी पार हो चुकी है।

भारत में इंटरनेट यूजर्स की गिनती तेजी से बढ़ रही है। आज लगभग सभी उम्र के लोग इंडिया में इंटरनेट चलाते हैं। लेकिन यह बात आपको जरूर चौंका सकती है कि देश में मौजूद कुल इंटरनेट यूजर्स में 7.1 करोड़ यूजर्स की उम्र 5 साल से लेकर 11 साल के बीच है। इंटरनेट मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने अपनी रिपोर्ट में यह हैरान करने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो 7 करोड़ से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर्स की आयु 11 साल से कम है और ये लोग अपने माता-पिता व अन्य परिवार वालों के मोबाइल पर इंटरनेट चला रहे हैं।

50 crore active internet users in india 7 1 crore age of 5 to 11 years data usage increased

कुल यूजर 50 करोड़

रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त भारत में इंटरनेट यूज करने वाले लोगों की गिनती 50 करोड़ से भी पार हो चुकी है। ‘डिजिटल इन इंडिया’ नाम से जारी हुई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नंवबर 2019 तक भारत में साढ़े 50 लाख के करीब एक्टिव इंटरनेट यूजर थे। ये वो यूजर थे जिन्होंने एक महीने में कम से कम एक बार जरूर वेब को एक्सेस किया था। लॉकडॉउन के चलते पूरे देश में इंटरनेट के यूज़ में तेजी देखी गई है, और इंटरनेट की खपत भी कई गुणा बढ़ गई है।

इंडिया में हो रहे इंटरनेट यूज़ के जुड़े कई रोचक तथ्य भी इस रिपोर्ट में सामने आए हैं जो कुछ इस प्रकार है :

-> देश में मौजूद 50 करोड़ इंटरनेट यूजर्स में 43 करोड़ यूजर्स की उम्र 12 साल या इससे ज्यादा की बताई गई है। वहीं देश में 7.1 करोड़ यूजर्स 5 से 11 साल की उम्र के बच्चे हैं।

-> इंडिया में 50 करोड़ यूजर्स में 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो हर रोज इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

-> भारत में अभी भी इंटरनेट चलाने का सबसे बड़ा और प्रमुख जरिया मोबाइल ही है।

50 crore active internet users in india 7 1 crore age of 5 to 11 years data usage increased

-> देश में शहरों में इंटरनेट का यूज़ गांवों की तुलना में कई गुणा ज्यादा हो रहा है।

-> मार्च 2019 के बाद से भारत के ग्रामीण ईलाकों में 3 करोड़ एक्टिव इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं।

-> 10 में से 9 शहरी यूजर ऐसे हैं जो सप्ताह में कम से कम एक बार इंटरनेट एक्सेस जरूरी करते हैं।

यह भी पढ़ें : 10,000 रुपये के बजट में 4 GB रैम और 4000 mAh से बड़ी बैटरी के साथ 5 बेस्ट फोन

-> देश में हर तीन में से एक यूजर अन्य दिनों की अपेक्षा छुट्टी वाले दिन 1 घंटा ज्यादा इंटरनेट चलाता है।

-> रिपोर्ट के अनुसार नंवबर 2019 से देश में महिला इंटरनेट यूजर्स की गिनती 2.6 करोड़ बढ़ी है। यह पुरूषों के तुलना में काफी ज्यादा है।

-> देश में मेल इंटरनेट यूजर्स की गिनती जहां 9 प्रतिश बढ़ी है वहीं फीमेल इंटरनेट यूजर्स में 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here