
Samsung ने जनवरी महीने में भारत में ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च था। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ देश में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी ए51 को और भी पावरफुल कर दिया है। कंपनी की ओर से Galaxy A51 का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया वेरिएंट 27,999 रुपये की कीमत पर देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A51 का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है जो Prism Crush Black, Crush White और Crush Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ए51 को ऑनलाईन शॉपिंग साइट के साथ ही देश के ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
लुक व डिजाईन
Samsung Galaxy A51 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है जो प्रिज़म डिजाईन पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें उपरी ओर बीच में एक छोटा सा होल मौजूद है। इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। गैलेक्सी ए51 की स्क्रीन तीन किनारों से जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा सेटअप दाई ओर स्क्वायर शेप में दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर्स L-शेप में फिट है।

Galaxy A51 के बैक पैनल पर अन्य कोई सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Samsung Galaxy A51 के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके दाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है और बाईं ओर 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हुए Galaxy M01 और Galaxy M11, लो बजट में जल्द होंगे लॉन्च
Samsung Galaxy A51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


















