
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज अपनी सबसे खास एक्स 50 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत वीवो एक्स 50, एक्स 50 प्रो और एक्स 50 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। इन तीनों फोन्स में यूजर्स को 8 जीबी रैम से लेकर Gimbal कैमरा तकनीक तक दी गई है। वहीं, इस सीरीज के अंदर सबसे प्रीमियम डिवाइस Vivo X50 Pro Plus है। इस फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा दिया गया है। आइए आगे आपको इस शानदार फोन की सभी जानकारी देते हैं।
कीमत
Vivo X50 Pro+ के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 4998 (लगभग 52,900 रुपए), 8GB + 256GB मॉडल और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमश: CNY 5498 (लगभग 58,200 रुपए) व CNY 5998 (लगभग 63,500 रुपए) है। इसे भी पढ़ें: खूबसूरत डिजाइन के साथ धूम मचाने आए Vivo X50 और X50 Pro 5G फोन, कैमरा टेक्नीक है बेहद कमाल
Vivo X50 Pro प्लस का डिजाइन
अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो इसके डिसप्ले पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल कटआउट दिया होगा। इस कटआउट में सेल्फी कैमरा प्लेस्ड है। वहीं, रियर पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल ‘Pro’ ब्रांडिंग के साथ है, इसमें गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ थीन रेगुलर सेंसर हैं जो कि हाई-स्टेबल फोटो और वीडियो कैप्चर करेंगे। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में प्लेस है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके बैक में फॉक्स लेदर फिनिश दिया गया है जो कि इसे काफी प्रीमियम लुक देता है।

Vivo X50 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X50 Pro+ की बात करें तो यह सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। इसके बैक में फॉक्स लेदर फिनिश दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.56-इंच फुल एचडी+ सुपर ऐमोलेड डिसप्ले पंच-होल कटआउट के साथ आता है। वहीं, डिसप्ले HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मौजूद है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 के साथ फनटच ओएस पर कार्य करता है। वहीं, पावर बैकअप के साथ इसमें 4,315mAh बैटरी दी गई है जो कि फास्ट 44W वायर चार्जिंग के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और 4500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y70s 5G
Vivo X50 Pro+ में पावरफुल क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Samsung GN1 प्राइमरी सेंसर, 60x हाईब्रिड जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस, 13MP वाइड-एंगल लेंस और 8MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP सेंसर दिया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिसप्ले सेंसर और AK4377a हाई-फाई ऑडियो चिप दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।


















