मीज़ू एम5एस की फोटोज़ लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

Join Us icon

प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मीज़ू ने दिसंबर माह में ही एम5 नोट स्मार्टफोन को पेश किया था जो एक कम बजट का फोन था। वहीं ताजा लीक में इसी कंपनी के एक नए फोन की फोटो सामने आई है। चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट पर मीज़ू के आगामी स्मार्टफोन की फोटो लीक होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन मीज़ू एम5एस हो सकता है।

प्लेफुलडरॉयड के मुताबिक मीज़ू के नए फोन की लीक हुई फोटो में फोन के फ्रंट पैनल को साफ देखा जा सकता है। यह फोन फ़ीचर्स के हिसाब से एम5एस हो सकता है। सामने आई फोटो में फोन के फ्रंट कैमरे के साथ होम बटन दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि फोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड हो सकता है। फोन के राईट पैनल पा वॉल्यूम की तथा लोवर पैनल पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नज़र आ रहा है। फोन के किनारों पर हल्के ऐज नज़र आ रहे हैं।

meizu-m5s

मीज़ू एम5एस को लेकर पहले सामने आए लीक्स पर गौर करें तो इसमें 5.2-इंच की एचडी स्क्रीन दी जा सकती है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट के साथ आॅक्टा-कोर 1.3गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

4,000एमएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ जियोनी एफ5

लीक्स की मानें तो इस फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन मॉडल में पेश किया जा सकता है। जिनमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज होगी।

जियो की फ्री सर्विस पर फिर एयरटेल ने लगाया अड़ंगा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,930एमएएच की बैटरी हो सकती है तथा इस फोन को 999 चीनी युआन यानि तकरीबन 9,800 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display