
सैमसंग की ‘M’ सीरीज काफी स्पेशल कहा जा सकता है। पिछले साल कंपनी ने इसे खास कर ऑनलाइन स्टोर के लिए पेश किया था लेकिन 2020 में M सीरीज के फोन ऑफलाइन में भी उपलब्ध हो गए और इनकी काफी डिमांड है। खास कर Galaxy M31 तो इस साल के सबसे पॉप्यूलर फोन में से एक रहा है। हाल में कंपनी ने इसके अपग्रेड संस्करण Samsung Galaxy M31s को भारतीय बाजार में पेश किया है और इस फोन को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं। हमारे पास भी यह फोन उपलब्ध हुआ और लगभग एक सप्ताह के उपयोग के बाद में इसका रिव्यू लिख रहा हूं। रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की क्या नया फोन नई खासियतों को लेकर आया है या फिर पुरानी पॉप्युलैरिटी को ही भुनाने की कोशिश की गई है।
डिजाइन और डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के लुक को देखकर कह सकते हैं कि यह मिड सेग्मेंट में कंपनी के सबसे खूबसूरत फोन में से एक है। कुछ हद तक इसका लुक सैमसंग के प्रीमियम फोन गैलैक्सी एस20 से थोड़ा इंस्पायर लगता है। फोन देखने में स्लिम है और पीछे से थोड़ा कर्व्ड है। यह फोन मिराज ब्लू और मिराज ब्लैक सहित दो रंगों में उपलब्ध है और हमारे पास मिराज ब्लैक आया था। रंग और डिजाइन दोनों में थोड़ी एस20 सीरीज की झलक है। हालांकि पिछले मॉडल की तरह ही इसे भी ग्लास्टिक फिनिश में पेश किया गया है लेकिन यह काफी आकर्षक है और क्वालिटी भी काफी अच्छी हो गई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Portable SSD T7 USB 3.2 1TB रिव्यू: सुपर फास्ट स्पीड और स्टाइलिश डिजाइन लेकिन थोड़ा महंगा

पिछले पैनल में एल शेप कैमरा डिजाइन तो आपको देखने को मिलेगा जैसा कि सैमसंग के दूसरे मॉडल में हम देख चुके हैं लेकिन एक अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस बार पिछले पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है उसे साइड में पावर बटन पर प्लेस कर दिया गया है। ऐसे में पैनल काफी साफ सुथरा दिखाई देता है और यूज में भी आसान हो जाता है। दाएं साइड में पावर बटन के उपर ही वॉल्यूम रॉकर है और बाईं ओर सिम ट्रे दिया गया है। नीचले पैनल में क्रमश: 3.5एमएम ऑडियो जैक के अलावा USB Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है।

फ्रंट में जब आते हैं तो यहां भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ (1080 x 2340 pixels) sAMOLED एमोेलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन आसपेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 405 PPI पिक्सल डेंसीटी को सपोर्ट करता है। स्क्रीन के बीच में आपको छोटा सा पंच होल दिखाई देगा जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है लेकिन कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास संस्करण की जानकारी नहीं दी है। रही बात डिसप्ले क्वालिटी की तो शानदार है और काफी वायबरेंट है। इंडोर में तो अच्छा है ही हमने इसका उपयोग कड़ी धूप में भी किया और स्पष्ट व्यू मिल रहा था। इसे भी पढ़ें: Poco M2 Pro Vs Samsung Galaxy M21: देखें और बताएं दोनों में कौन है बेहतर?

डिसप्ले में हमें एक और बात काफी अच्छी लगी कि कंपनी ने साइड बेज़ल को काफी कम कर दिया है। पहले जहां नीचे में थोड़ा बेज़ल दिखाई देता था। वहीं इस बार एम31एस से उसे भी हटा दिया गया है। ऐसे में फ्रंट पर आपको बड़ी स्क्रीन के अलावा बहुत कुछ देखने को नहीं मिलेगा। खास कर मोटी सी चिन या फिर मोटी सी काली पट्टी।
कुल मिलाकर डिजाइन काफी शानदार है और पकड़ने में अच्छा ग्रिप भी देता है। वहीं पिछले पैनल में इस बार उंगलियों के निशान भी कम पड़ रहे थे। यदि डिजाइन में कमी निकालने की बात है तो कह सकते हैं कि डिसप्ले रिफ्रेश रेट 90Hz होता तो ज्यादा अच्छा कहा जाता। परंतु मुझे ऐसी कोई परेशानी नहीं दिखाई दी टच रिस्पॉन्स काफी स्मूथ था और स्क्रॉल में भी कोई लैग नहीं दिखा। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 Vs Realme Narzo 10: 11,999 रुपए की कीमत में कौन है बेस्ट
यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एम31 से इसकी तुलना करते हैं तो गैलेक्सी एम31एस का न सिर्फ डिजाइन बेहतर हो गया है बल्कि साइड पैनल में फिंगरप्रिंट, बड़ी स्क्रीन और पंच होल डिसप्ले भी ऐड ऑन है।
परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy M31s को कंपनी ने एक्सिनोस 9611 चिपसेट पर पेश किया है। यह कंपनी का इन हाउस चिपसेट है और इसमें ऑक्टाकोर (2.3 GHz, Quad core, Cortex A73 + 1.7 GHz, Quad core, Cortex A53) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह 6जीबी और 8जीबी के दो रैम ऑप्शन के साथ आता है और दोनों में 128जीबी की मैमोरी मिलेगी। यूजर्स के लिए लगभग 106जीबी स्टोरेज फ्री मिलता है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
रही बात परफॉर्मेंस की तो अच्छा है लेकिन इस बजट में अब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के चिपसेट बेस्ट माने जाते हैं। सैमसंग का यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना भी हो गया है और हम अपग्रेड की तो आशा कर रहे थे। हालांकि यदि आप हार्ड कोर गेमर नहीं हैं तो फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी। फोन हैवी से हैवी ग्राफिक्स वाले गेम को आसानी से रन करता है सिर्फ हल्के फुल्के फ्रेम लैग या थोड़ा धीमा लगेगा। डेली रूटिन कामों में तो आपको ऐसा कुछ अहसास भी नहीं होगा यह काफी स्मूथ ऑपरेटिंग मिलेगा। उपयोग के दौरान हमने इसमें ढेर सारे ऐप्स डाउनलोड किए और मल्टी टास्किंग भी की लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई।
म्यूजिक के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस का इंटीग्रेशन है। हालांकि यह सिर्फ ईयरफोन या ब्लूटूथ के साथ ही काम करता है लेकिन लाउडस्पीकर पर भी म्यूजिक आपको निराश नहीं करेगा।
यदि यहां भी आप गैलेक्सी एम31 से अपग्रेड की बात करते हैं तो सबसे पहला अपग्रेड मैमोरी में दिखाई देगा। एम31एस में 64जीबी का ऑप्शन ही नहीं है। इसके अलावा म्यूजिक में भी थोड़ा बेहतर तो हुआ है।
सॉफ्टवेयर

यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है और इसमें आपको सैमसंग का वन यूआई 2.1 देखने को मिलेगा। सॉफ्टवेयर को काफी नियर टू स्टॉक रखा गया है। ऐसे में यूजर एक्सपीरियंस में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेगा और जो सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि आपको ऐड्स देखने को नहीं मिलेंगे। यानी काफी साफ सुथरा और अच्छा अहसास मिलता है। हां! इसमें कुछ प्रीलोडेड ऐप्स और गेम्स जरूर मिलते हैं। जैसे- एमेज़न प्राइम, टैली हंट, स्नैपचैट और कैंडीक्रश आदि। परंतु इसके साथ कंपनी ने यह फ्रीडम भी दिया है कि आप प्रीलोडेड इन थर्ड पार्टी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
फोन में आपको ग्लांस और गेम लॉन्चर सपोर्ट भी मिलेगा जहां गेम को साधारण फोल्डर में रखने के बजाय हाइड कर सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट व्यू, क्विक शेयर और ऑलवेज ऑन डिसप्ले सपोर्ट भी दिया गया है। अगर नहीं मिलेगा तो वह है सैमसंग पे और सैमसंग नॉक्स।

यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो फिर ये आपके लिए काफी अच्छा है। क्योंकि फोन में नेटफ्लिक्स के साथ वाइडवाइन एल1 सपोर्ट मिलेगा जहां वीडियो को आप एचडी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
कैमरा

Samsung Galaxy M31s में 64मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इस बार सोनी का आईएमएक्स682 सेंसर का उपयोग किया है और यह F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह F/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर 123 डिग्री अल्ट्रावाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके अलावा तीसरा और चौथा सेंसर एफ F/2.4 अपर्चर के साथ आते हैं। इनमें से एक पोर्टेट मोड सपोर्ट करता है जबकि दूसरा मैक्रो शॉट के लिए दिया गया है। कैमरे के साथ आपको ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे। लाइव फोकस के अलावा इसमें स्लो और सुपर स्लो मोशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कैमरे के साथ एचडीआर और एआई सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह 4के रेजल्यूशन तक सपोर्ट करता है।
कैमरा फीचर्स देखने के बाद जब क्वालिटी पे आते हैं तो कहा जा सकता है कि यह अपने सेग्मेंट में सबसे बेस्ट कैमरा में से एक है। पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार है और हमने हर कंडिशन में इससे फोटो शूट किया और यह अपने कॉम्पेटिटर्स पर भारी ही पड़ा है। यहां तक की नाइट मोड और वाइंड एंगल नाइट मोड में भी यह काफी शानदार फोटोग्राफी कर रहा था। वाइड एंगल और सुपर स्लो मोशन तो इसके बराबर का नहीं है कोई। हालांकि बाई डिफॉल्ट यह 48 मेगापिक्स्ल पर फोटो क्लिक करता है। 64 मेगापिक्सल पर कैप्चर करने के लिए आपको आसपेक्ट रेशियो से जाकर उसे बदलना होगा।
फोन में कुछ और भी फीचर्स हैं जिनका जिक्र करना जरूरी है और वो दूसरे मॉडल में फिलहाल तो नहीं है। उनमें से एक है सिंगल टेक और दूसरा नाइट हाईपर लैप्स। सिंगल टेक ऑप्शन में यह फोन एक साथ कुछ फोटोज और शॉट वीडियो जिसमें बूमेरैंग शामिल है शूट कर लेता है और इसका पूरा कोलाज बनाकर आपके सामने पेश करता है। सोशल मीडिया के इस दौर में यह काफी उपयोगी साबित होता है।

वहीं सेल्फी में जब आते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है और फ्रंट में भी लाइव फोकस के साथ स्लो मो सेल्फी का ऑप्शन मिल जाता है। फोन का सेल्फी कैमरा भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा और इसमें भी 4के रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।
कैमरे में अपग्रेड की बात करें तो क्वालिटी में काफी बड़ा अंतर आ जाता है। वहीं एम31 में जहां 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल था। वहीं इसका 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल फोटोग्राफी को और बेहतर बनाता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए दूसरे एम सीरीज के फोन की तरह इसमें भी 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वही अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जहां पिछले मॉडल में सिर्फ 15 वॉट की चार्जिंग थी वहीं इस बार कंपनी ने 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग दिया है जो कि गैलेक्सी फ्लैगशिप फोन में उपलब्ध है। हालांकि बड़ी बैटरी होने की वजह से अब भी यह पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय ले लेता है। परंतु बैटरी बैकअप भी फिर आपको उसी हिसाब से मिलता है। अगर साधारण ऐप्स गेम का उपयेाग करते हैं तो फिर यह डेढ़ से दो दिन निकाल देता है। वहीं बहुत हैवी यूज होने के बाद भी एक पूरा दिन आराम से निकाल देगा। आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy M31s में डुअल सिम सपोर्ट है और अच्छी बात कही जा सकती है कि सिम ट्रे में आपको तीन खांचे मिलेंगे जहां दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पावर केबल आपको USB Type-C टू USB Type-C ही मिलेगा। फोन में डुअल 4जी सपोर्ट है लेकिन NFC नहीं है।
प्राइस
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम और 128जीबी वेरियंट के लिए आपको 21,499 रुपये चुकाने होंगे।
निष्कर्ष
सब कुछ देखने के बाद अंतत: सवाल यही है कि क्या यह फोन खरीदारी के लायक है। फोन के फीचर्स और प्राइस आप देखते हैं तो कॉम्पेटिटर्स के मुकाबले थोड़ा महंगा लगता है। परंतु बता दूं कि ऐसा है नहीं। क्योंकि इस रेंज में फोन की टक्कर रियलमी 6 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स जैसे फोन से है और भले ही वे लॉन्च कम कीमत में हुए थे लेकिन न्यू जीएसटी के बाद उनकी भी प्राइस लगभग इतनी ही हो गई है। ऐसे में कहा जा सकता है बिल्कुल आप इसे खरीद सकते हैं।
जहां तक परफॉर्मेंस में अंतर की बात है तो निश्चित तौर पर यह फोन डिसप्ले, बैटरी और कैमरा में जीत जाता है। हां यदि गेमिंग की बात आती है तो यह जरूर थोड़ा पीछे नजर आता है। परंतु इस बजट में मैमोरी और रैम लगभग समान मिलता है। ऐसे में कह सकते हैं कि आप शानदार डिजाइन, डिसप्ले, कैमरा और बड़ी बैटरी चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम31एस बेस्ट है। अन्यथा हार्डकोर गेमर हैं तो फिर रियली और शाओमी की ओर रुख करें तो बेहतर है।









