Redmi Note 9 Vs Realme Narzo 10: 11,999 रुपए की कीमत में कौन है बेस्ट

Join Us icon

Redmi Note 9 भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया नया स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 15000 रुपए के अंदर रखी गई है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 48-मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप है जो कई फोन्स को टक्कर देने के लिए काफी है। Redmi Note 9 की सबसे बड़े प्रतियोगि के रूप में Realme Narzo 10 को देखा जा रहा है, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन्स के बीच कई समानताएं हैं, जिससे जिससे ग्राहकों के लिए दोनों के बीच एक का चयन करना काफी मुश्किल हो सकता है। Redmi Note 9 और Realme Narzo 10 दोनों की कीमत 11,999 रुपए है। कीमत के साथ यह साफ हो गया है कि स्मार्टफोन्स की तुलना स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के आधार पर की जाएगी। दोनों फोन्स की तुलना कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा फोन किस पर भारी पड़ेगा।

लुक और डिजाइन

Xiaomi Redmi Note 9 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाइन पर लॉन्च किया गया है। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर होल मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। सेटअप में सबसे उपर दो सेंसर और उसके नीचे दो सेंसर लगे हैं। इनके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर फिट है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus या Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, देखें दोनों में से कौन है बेस्ट

top-5-non-chinese-phones-in-india-under-rs-15000

वहीं, Realme Narzo 10 में वॉटर ड्रॉप डिसप्ले डिजाइन है। Redmi Note 9 की तरह ही Narzo 10 की स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में बाईं और स्थित है। सेटअप में सबसे उपर एक बड़ा सेंसर फिर नीचे तीन सेंसर और सेटअप के बराबर में एलईडी लाइट दी गई है। वहीं, रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया गया है।

Realme Narzo 10 10A launch in india know full specs chipset camera big battery price sale offer

डिसप्ले

Redmi Note 9 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यूजर्स की बेहतरी के लिए शाओमी ने फोन डिसप्ले को रिडिंग मोड 2.0 और सनलाईट मोड से लैस किया है। वहीं, रियलमी ने अपने फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9 का है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जिसे कंपनी ने मिनी ड्रॉप डिसप्ले पर नाम दिया है। स्क्रीन की सुरक्षा व मजबूती के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद है। इसे भी पढ़ें: जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो दोनों फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। सबसे पहले बात करते हैं रेडमी नोट 9 की तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

इसके अलावा Realme Narzo 10 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मोनो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारज़ो 10 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 9 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 85 प्रोसेसर है, जबकि नारजो 10 में मीडियाटेक हीलियो जी 80 प्रोसेसर है। दोनों में एक 12-नैनोमीटर आर्किटेक्चर है जो Cortex-A75 और Cortex-A55 कोर का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में माली-जी 52 जीपीयू भी है। इसलिए, सैद्धांतिक रूप से, दोनों प्रोसेसर लगभग एक ही स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं और परर्फॉमेंस के मामले में अलग-अलग नहीं होना चाहिए। हालांकि, Redmi Note 9 दुनिया का पहला फोन है जो हीलियो जी85 चिपसेट पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 9 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5020एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए नारज़ो 10 फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दोनों फोन डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इन फोन्स में 3.5एमएम जैक का सपोर्ट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

redmi-note-9-vs-realme-narzo-10
कीमत और सेल

Redmi Note 9 को इंडिया में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। Xiaomi Redmi Note 9 आने वाली 24 जुलाई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, Realme Narzo फोन सिर्फ 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 11,999 रुपए है जिसकी अगली सेल 21 मई को होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here