Jio, Airtel और VI का 598 रुपए वाला प्लान, जानें किसके रिचार्ज में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

Join Us icon

इंडिया में मौजूद टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियां आज अपने यूजर्स को भरपूर डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास ऐसे कई प्लान मौजूद हैं जो लगभग एक ही कीमत और एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किस कंपनी का प्लान बेस्ट है। हाल ही में रिलायंस जियो ने 598 रुपए वाले प्लान को पेश किया था। वहीं, एयरटेल के पास भी 598 रुपए वाला प्लान मौजूद है। इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी 599 रुपए का प्लान पेश किया था। तो आइए जानते हैं ग्राहकों के लिए किस कंपनी का प्लान बेस्ट रहेगा।

Jio का 598 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो ने हाल ही में IPL के शौकीन लोगों के लिए नया क्रिकेट पैक पेश किया था, जिसकी कीमत 598 रुपए है। प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी और हर दिन में 2जीबी डाटा मिलता है। इस प्रकार यूजर्स कुल 112 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान की खास बात है कि प्लान में एक साल के लिए Disney + Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से आईपीएल के सभी मैच देखे जा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 100GB तक डाटा और फ्री कॉल वाला कौनसा है बेस्ट प्लान

four points reasons why indian started disliking Reliance Jio

Airtel का 598 रुपए वाला प्लान

598 रुपए की कीमत में एयरटेल भी एक प्रीपेड प्लान पेश करता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, डेली 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा और साथ में 6 जीबी का फ्री डेटा कूपन भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस के साथ एयरटेल Xstream प्रीमियम और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: BSNL के सबसे सस्ते टॉप 5 प्लान, हर दिन मिलता है 2GB डाटा और फ्री कॉलिंग!

Bharti airtel prepaid plan list latest 2020 data benefit validity price recharge offers

Vi का 599 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपए वाला प्लान की तो इसमें भी यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 28 दिन के लिए 5 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। वहीं, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here