5,000एमएएच और 48एमपी क्वॉड कैमरे के साथ Moto E7 Plus हुआ इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 9499 रुपये

Join Us icon

Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन ‘मोटो ई’ सीरीज़ में पेश किया गया है जिसने Moto E7 Plus नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। मोटोरोला ई7 प्लस आर्कषक लुक के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है जिसकी शुरूआती कीमत 9,499 रुपये है। यह फोन आने वाली 30 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Moto E7 Plus को मोटोरोला द्वारा इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह वेरिएंट 4 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मोटो ई7 प्लस को कंपनी की ओर से 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 30 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

motorola-moto-e7-plus-launched-in-india-5000mah-battery-48mp-quad-camera-price-sale

Moto E7 Plus

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन मोटो ई7 प्लस की बात करें तो इसे वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बॉडी पार्ट से मिले हुए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन ने Amber Bronze और Navy Blue कलर में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें : Nokia ने लॉन्च कम कीमत वाला शानदार सस्ता स्मार्टफोन Nokia 2.4, चीनी कंपनियों को देगा टक्कर

Moto E7 Plus ने एंडरॉयड 10 ओएस के साथ मार्केट में एंट्री ली है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 610 सपोर्ट करता है। ब्राजील में इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

motorola-moto-e7-plus-launched-in-india-5000mah-battery-48mp-quad-camera-price-sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E7 Plus डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में बनी चौकोर शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : एंडरॉयड 11 के साथ Nokia 3.4 लॉन्च, इसमें है 4जीबी रैम, 4000एमएएच बैटरी और 6.39 इंच पंच-होल डिसप्ले

Motorola Moto E7 Plus एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो ई7 प्लस में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here