5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लो बजट में लॉन्च हुआ Vivo Y3s स्मार्टफोन

Join Us icon

Vivo ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने स्मार्टफोन मॉडल्स की गिनती को बढ़ाते हुए नया डिवाईस Vivo Y3s पेश किया है। कंपनी की ओर से यह फोन वीवो ही होम मार्केट यानि चीन में लॉन्च किया गया है जिसने लो बजट में एंट्री ली है। पावरफुल बैटरी, लार्ज डिसप्ले और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस वीवो वाई3एस को चाइना में 1198 युआन की कीमत पर बाजार में उतारा गया है और यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 13,000 रुपये के करीब है। आगे जानते हैं Vivo Y3s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

लुक व डिजाईन

Vivo Y3s को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी हिस्से पर बीच में ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट लगी है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईपी सी पोर्ट मौजूद रहेगा।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y3s को कंपनी की ओर से 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35 इंच की एलसीडी एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.04 का बताया गया है तथा फोन की स्क्रीन 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। वीवो वाई3एस को एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस9 के साथ काम करता है।

Vivo Y3s launched with 5000mah battery 4gb ram specs price sale

इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। चीनी मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 50एमपी रियर कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ Huawei का 5G फोन Mate 40 हुआ लॉन्च

Vivo Y3s के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए वीवो वाई3एस में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Vivo Y3s launched with 5000mah battery 4gb ram specs price sale

वीवो वाई3एस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक, ओटीजी और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Vivo Y3s को 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here