6,000एमएएच बैटरी वाला Moto G9 Power और Moto G 5G स्मार्टफोन आ रहे हैं इंडिया, देखें इनकी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Motorola के दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G और Moto G9 Power बीते दिनों भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर सर्टिफाइड हुए थे। इस सर्टिफिकेशन के बात चर्चा शुरू हुई थी कि मोटोरोला इन दोनों स्मार्टफोंस को जल्द ही इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं अब एक टिपस्टर ने दावा किया है कि मोटो जी 5जी और मोटो जी9 पावर बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाले हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ हाईएंड डिवाईसेज़ को टक्कर देंगे।

Moto G 5G और Moto G9 Power के इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुलशर्मा ने दी है। स्टफलिस्टिंग्स ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए टिपस्टर ने दावा किया है कि मोटोरोला के ये दोनों स्मार्टफोन बेहद जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। हालांकि स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट क्या होगी यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि ये दोनों ही फोन यूरोपियन मार्केट में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। अब फोंस के इंडिया लॉन्च की तारीख के लिए मोटोरोला की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर महीने में ये दोनों स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दस्तक दे देंगे।

Moto G 5G

मोटो जी 5जी में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की एफएचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर रन करता है जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस फोन को यूरोप में 6 जीबी रैम पर पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Moto G9 Power and Moto G 5G smartphone might launch in india soon

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Moto G 5G पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। मोटो जी 5जी बाजार के सबसे किफायती 5G फोंस में से एक है।

Moto G9 Power

मोटो जी9 पावर की बात करें तो इसमें 720 × 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8-इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। इंटरनेशन मार्केट में इस फोन को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही रैम वाला मॉडल लॉन्च होगा।

Moto G9 Power and Moto G 5G smartphone might launch in india soon

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को 60 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here