
Motorola को लेकर पिछले महीने खबर सामने आई थी कि कंपनी भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G और Moto G9 Power नाम के साथ लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक मोटो जी 5जी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर भारत में उतार दिया गया है जो 20,999 रुपये की कीमत पर 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि इसके एक दिन बाद यानि 8 दिसंबर को मोटोरोला अपना दूसरा स्मार्टफोन Moto G9 Power भी इंडिया में लॉन्च कर देगी।
Moto G9 Power के लॉन्च की खबर दरअसल फिलहाल एक लीक के जरिये ही सामने आई है। मोटोरोला ने तो अभी तक मोटो जी9 पावर की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन टिपस्टर मुकुलशर्मा का दावा है कि यह मोबाइल फोन आने वाली 8 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। लीक में जानकारी मिली है कि यह फोन ‘फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव’ रहेगा और इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। अगर यह लीक सही साबित हुआ तो 8 दिसंबर की दोपहर 12 बजे Motorola Moto G9 Power से पर्दा उठ जाएगां
Moto G9 Power
मोटो जी9 पावर की बात करें तो इसमें 720 × 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8-इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। इंटरनेशन मार्केट में इस फोन को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही रैम वाला मॉडल लॉन्च होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को 60 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।
Moto G 5G
मोटो जी 5जी की बात करें तो इसे 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750 5जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट फोन को डुअल मोड 5G (SA/NSA) की कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : Motorola जल्द पेश करेगा दो सस्ते स्मार्टफोन, जानें कब होंगे लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है।

Moto G 5G डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी पर भी काम करता है। एनएफसी और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां मोटो जी 5जी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 20वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। मोटो जी 5जी आईपी52 रेटिंग के साथ बाजार में आया है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। यह भी पढ़ें : 6 कैमरे और 6.85 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ 8 जीबी रैम वाला यह पावरफुल फोन, कीमत सिर्फ 14,999 रुपये
इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G 5G को 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे Volcanic Grey और Frosted Silver कलर में आने वाली 7 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल सिर्फ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही होगी।


















