Exclusive: पहले से और भी सस्ता हुआ 6,000एमएएच बैटरी वाला Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन, ये रहा नया प्राइस

Join Us icon

91मोबाइल्स ने कल ही जानकारी दी थी कि Samsung ने अपने फैन्स को खुश करते हुए Galaxy M11 की कीमत में कटौती कर दी है। वहीं, आज एक और खबर सामने आई है, जिसके अनुसार कंपनी ने अपने गैलेक्सी एम21 की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी की ओर से इस डिवाइस के दोनों ही वेरिएंट्स के दाम कम कर दिए गए हैं जो ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर लागू होंगे। हमें ऑफलाइन रिटेल सोर्स द्वारा एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन वेरिएंट्स को 1000 रुपये सस्ती कीमत पर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

नया प्राइस

Samsung Galaxy M21 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी तक जहां 13,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा था, वहीं रिटेल स्टोर्स पर इस वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसी तरह ऑफलाईन स्टोर्स पर फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये थी, लेकिन अब फोन का दम घटकर 14,999 रुपये हो गया है। बता दें कि कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर सैमसंग गैलेक्सी एम21 का 4 जीबी रैम वेरिएंट 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: 12,999 रुपए में लॉन्च होगा Samsung का नया Galaxy A12, जानें क्या होगा खास

samsung-galaxy-m21-price-cut

लुक व डिजाइन

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम21 के डिजाइन की तो इसमें  ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नाच वाला डिसप्ले दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में एक ओर तीन सेंसर दिए हैं तथा दूसरी ओर फ्लैश लाईट के साथ पिक्सल डिटेल्स लिखी गई है। फोन के बैक पैनल पर ओवल शेप का फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M21 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी72 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Samsung का पावरफुल फोन Galaxy F62, इसमें है 7,000एमएएच बैटरी और 64MP का जबरदस्त कैमरा

दमदार कैमरा 

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M21 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here