
Motorola ने आज इंडिया में एक साथ दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 Power नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। मोटोरोला के दोनों नए स्मार्टफोंस ने स्टॉक एंडरॉयड 11 के साथ मार्केट में एंट्री ली है। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन मोबाइल फोंस को कंपनी द्वारा कम कीमत पर ही लॉन्च किया गया है। मोटो जी10 पावर की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)। Moto G30 को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 17 मार्च से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटो जी30 की फुल डिटेल्स व जानकारी आगे दी गई है।
Moto G30
मोटोरोला मोटो जी30 को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें तो बेजल लेस हैं परंतु नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 20:09 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्सविज़न आईपीएस टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 269पीपीआई पिक्सल पर डेनसिटी सपोर्ट करती है।
Moto G30 को एंडरॉयड 11 ओएस के ‘स्टॉक’ पर लॉन्च किया गया है। यहां बता दें कि स्टॉक एंडरॉयड उस प्योर एंडरॉयड को कहा जाता है जिसमें ओएस या यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी जाती है। मोटोरोला मोटो जी30 स्मार्टफोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : ओपो का शानदार दॉंव, पावरफुल OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G फोन इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो जी30 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto G30 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड मोटो लोगो दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो जी30 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को Dark Pearl और Pastel Sky कलर में 17 मार्च से खरीदा जा सकेगा।


















