
Motorola ने हाल ही में अपनी G-सीरीज के अंदर दो नए फोन Moto G60 और Moto G40 Fusion को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन में वैसे तो पावरफुल हार्डवेयर मौजूद है। लेकिन, Moto G60 की बात करें तो यह अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ ही बेहतरीन मिड-रेंज फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लाया गया है। इसी के चलते फोन मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन्स को तगड़ी चुनौती पेश करेगा। यह फोन शाओमी के वैल्यू फॉर किंग फोन Redmi Note 10 Pro Max से सीधा टकराएगा।जैसा कि हमने आपको बताया कि दोनों ही फोन कीमत और फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी चुनौत देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि फिर भी कई ऐसी चीज़े हैं जो इन दोनों ही स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Moto G60 की तुलना Redmi Note 10 Pro Max की से की है। आइए आगे बढ़ते हैं…
लगभग एक जैसा डिजाइन और डिस्प्ले
मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G60 के डिजाइन की बात करें तो इस फोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। फ्रंट में बीचो-बीच होल-पंच मिलेगा। वहीं, फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में भी सेंटर पर पंच-होल है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर उपरी कोने में रियर कैमरा चौकोर शेप में मौजूद है। जिसमें एक सेंसर बड़े गोल में है तथा अन्य उसके नीचे फिट है। इस फोन की थिकनेस 8.1एमएम और वजन 192ग्राम है। ये दोनों मोबाइल फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड हैं। इसे भी पढ़ें: Best 64 MP camera phones: 64 MP कैमरे के साथ 17 शानदर फोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपए से शुरू
दोनों फोन में मौजूद डिसप्ले 120Hz रिफ्रेश रेट HDR10 सपोर्ट के साथ पेश आती है। वहीं, Moto G60 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का बड़ा Max Vision FHD+ डिसप्ले और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 6.67-इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिसप्ले है।
दोनों फोन में 108MP वाला कैमरा
दोनों फोन में एक और समानता है और वह है रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और मोटो जी 60 में मिलने वाला 108MP का प्राथमिक कैमरा सेंसर। हालांकि, Redmi Note 10 Pro मैक्स में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ बेहतर सपोर्टिंग कास्ट है। वहीं, Moto G60 में मैक्रो लेंस की जगह 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। मोटो जी 60 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का कैमरा मौजूद है। दूसरी ओर रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में फ्रंट पर 16 एमपी कैमरा मिलता है। हाई मेगापिक्सल केवल यह निर्धारित नहीं कर सकता है कि वास्तविक दुनिया में स्मार्टफोन कैमरा का परफॉर्मेंस कैसा होगा। यह काफी हद तक सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है।
परफॉर्मेंस में दोनों जुड़वा
प्रोसेसिंग के लिए Moto G60 और Redmi Note 10 Pro Max में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का 8एनएम तकनीक पर बना स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ये दोनों स्मार्टफोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करते हैं।
बैटरी की पावर और सॉफ्टवेयर
पावर बैकअप के लिए Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी है। वहीं, स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा दूसरी ओर मोटोरोला के इस स्मार्टफोन मं 6000mAh बैटरी के साथ Quick Charge 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और मोटो जी 60 दोनों एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं।
हालांकि, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में मौजूद Android 11 कंपनी के MIUI 12 पर कार्य करता है, जिसमें ब्लोटवेयर और ऑन-डिवाइस विज्ञापन दिखाई देंगे। वहीं, Moto G60 स्टॉक एंडरॉयड पर कार्य करता है जो कि एक साफ-सुथरा एंडरॉयड अनुभव प्रदान करता है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स भी नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त करता है। मोटो G60 के लिए हम ऐसा नहीं कह सकते, हालांकि, इस संबंध में मोटोरोला का ट्रैक रिकॉर्ड औसत दर्जे का रहा है।
Moto G60 vs Redmi Note 10 Pro Max: भारत में कीमत
भारत में Moto G60 के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। वहीं, इसी रैम व स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro मैक्स मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है। इसलिए, मोटो जी 60 वास्तव में मिड-रेंज बजट कैटेगरी में लोगों के लिए बेहतर विकल्प माना जा सकता है। हालांकि, फोन फीचर्स की तुलना हमने आपको ऊपर बताई है। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये के बजट में 128 GB मैमोरी के साथ 5 बेस्ट फोन
फैसला
मोटोरोला वास्तव में इस बार रेडमी को चुनौती देने के लिए अपना एक शानदार फोन लेकर आया है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के आने से हम पहले ही यह बात जान चुके थे कि एक किफायती स्मार्टफोन कैसा होना चाहिए और Moto G60 लगभग हर मामले में इससे मेल खाता है। हालांकि, मोटो जी60 में कुछ कमियां भी हैं। लेकिन, यह देखते हुए कि मोटो जी 60 थोड़ा अधिक किफायती है तो इसलिए इसे खरीदा जा सकता है। यदि एलसीडी पैनल आपको परेशान नहीं करता है और आप कुछ रुपये बचाना चाहते हैं, तो Moto G60 एक शानदार फोन है। वहीं, यदि आप पूर्ण रूप से नंबर 1 फोन लेना चाहते हैं तो 20,000 रुपए से कम कीमत में Redmi Note 10 Pro Max एक बेहतर च्वाइस हो सकती है।


















