Realme 8 5G की 5 खूबी और 5 कमियां, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Join Us icon

Realme 8 5G को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है और फिलहाल यह सबसे कम कीमत का 5G स्मार्टफोन है। ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर उठ रह होगा कि क्या यह फोन लेने लायक है फिर सिर्फ 5जी के नाम पर परोस दिया गया है। इन्हीं सवालों का जवाब आज हमने इस लेख में देने की कोशिश की है। Realme 8 5G की खरीदारी का यदि आप प्लान बना रहे हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है।

Realme 8 5G की 5 खूबियां

realme-8-5g-india-launch-price
सबसे पहले इस फोन की खूबियों के बारे में बात कर लेते हैं।

    • बड़ी बैटरीः इस फोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं और कंपनी ने 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। प्राइस के हिसाब से फीचर देखें तो बुरा नहीं कहा जाएगा।
    • सबसे सस्ता 5जीः Realme 8 5G की सबसे बड़ी खूबी यही है कि फिलहाल यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस साल के अंत या अगले साल तक भारत में 5जी दस्तक देगा ही। ऐसे में यदि आप आज से ही अपने आप को अपडेट रखना चाहते हैं तो फिर इस फोन को खरीद सकते हैं। कम रेंज में अच्छा विकल्प है।

लेटेस्ट वीडियोः COVID Vaccine Registration In India: Follow These Steps

  • 8 GB RAM वेरियंटः रियलमी 8 5जी मीडियाटेक के डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर रन करता है और यह एक 5जी चिपसेट है। हालांकि इसका शुरुआती मॉडल 4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ आता है लेकिन आज  ज्यादातर 5जी फोन को फ्यूचर फोन सोच कर ले रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि उन्हें 4जी रैम वेरियंट के साथ कुछ समय बात समस्या हो जाए। इसलिए कंपनी ने 8 जीबी रैम वेरियंट भी पेश किया है और यह एक अच्छा मूव कहा जाएगा। इसे भी पढ़ेंः Samsung के ये सस्ते 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
  • लेटेस्ट एंड्रॉयडः Realme 8 5G में अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे लेटेस्ट एंड्रॉयड के साथ पेश किया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है जो कि रियलमी यूआई 2.0 बेस्ड है।

Realme 8 5G की 5 खामियां

Realme 8 5g

रियलमी 8 5जी एक सस्ता 5जी फोन है इसकी खूबी है। परंतु इसी खूबी की वजह से फोन में कई खामियां भी हैं। कंपनी ने कई जगह फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ कम्प्रोमाइज किया है। आगे हमनें ऐसी ही 5 खामियां बताई हैं। इसे भी पढ़ेंः Realme 8 5G vs Moto G40 Fusion : 15 हजार से कम में 5G या फिर 4G, जानें कौन सा स्मार्टफोन है सबसे दमदार

  • LCD डिसप्लेः Realme 8 5G में 6.5 इंच की एलसीडी पैनल वाला डिसप्ले है। जबकि इससे कम प्राइस में रेडमी नोट 10 एमोलेड पैनल के साथ आता है। यह इस फोन की बड़ी कमी कही जाएगी।
  • साधारण कैमराः स्क्रीन ही नहीं बल्कि फोन का कैमरा भी साधारण ही है। मेन सेंसर 48 MP का है लेकिन दूसारा और तीसरा मैक्रो और ब्लैक एंड वाइट दिया गया है। कंपनी ने इन कैमरों के रेजल्यूशन के बारे में भी जानकारी नहीं दी है। इसी प्राइस में Realme 8 का कैमरा काफी शानदार है और आपको 64 MP का धाकड़ कैमरा दिया जाता है और उसमें सबकुछ है, 4 सेंसर्स के साथ वाइड एंगल सपोर्ट भी दिया गया है।
  • वाइड एंगल नहींः न सिर्फ इस फोन में 4 के बजाए 3 सेंसर दिया गया है बल्कि इसमें आपको वाइड एंगल मोड भी नहीं है। ऐसे में कैमरा सेग्मेंट काफी कमजोर हो जाता है।
  • साधारण परफॉर्मेंसः मीडियाटेक Dimensity 700 5जी प्रोसेसर है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस की तुलना यदि आप इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध रियलमी 8 से करते हैं जिसमें मीडियाटेक हेलिया जी95 प्रोसेसर दिया गया है तो यह फोन काफी पीछे रह जाता है।

लेटेस्ट वीडियोः Redmi Note 10 vs Realme 8 5G Camera Comparison

  • 18 वॉट चार्जिंगः Realme 8 को कपंनी ने 30 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है जबकि इसमें आपको सिर्फ 18 वाट दिया जा रहा है। यह भी एक कमी कही जा सकती है।

कुल मिलाकर देखें तो Realme 8 5G के बारे में कहा जा सकता है कि यह 5जी फोन है लेकिन इसे अच्छा 5जी फोन आप नहीं कह सकते। हर सेग्मेंट में थोड़ी कमी है। कुल मिलाकर कहें तो कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए कम रेंज में 5G फोन का एक विकल्प दिया है न कि अपने सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here