
OnePlus ने अपने दमदार स्मार्टफोन OnePlus 8T की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को लॉन्च करने के बाद दूसरी बार OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। वनप्लस ने यह कटौती OnePlus Nord CE 5G के लॉन्च से ठीक पहले की है। वनप्लस भारत में कल (10 जून) को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यहां हम आपको OnePlus 8T स्मार्टफोन की भारत में नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 8T: भारत में नई कीमत
OnePlus 8T स्मार्टफोन को मिले लेटेस्ट प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट अब 38,999 रुपये की कीमत में खरीदा जाता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही वनप्लस के दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को अब 41,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे पहले इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 42,999 रुपये है। वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल क्रमश: 42,999 रुपये और 45,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की नई कीमतें OnePlus India की वेबसाइट और Amazon India पर लिस्ट हो गई हैं। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया शानदार Frame TV 2021, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus 8T: खूबियां
OnePlus 8T स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 865 SoC के साथ पेश किया था। यह पिछले साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम के साथ पेश किया गया था। OnePlus 8T स्मार्टफोन में 6.55 इंच का full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत
OnePlus 8T स्मार्टफोन के रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

















