वनप्लस का एक और धमाका, 12GB रैम के साथ लॉन्च किया बेहद ही पावरफुल OnePlus 8T 5G

Join Us icon

OnePlus ने हर साल की तरह इस वर्ष भी अपने मिड साइकिल अपग्रेडेड स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इंडिया के साथ ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए वनप्लस 8टी इसी साल अप्रैल में आई OnePlus 8 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। वनप्लस 8टी फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिसप्ले से लैस है। इसके अलावा फोन में 5जी सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 8T एक्वामरीन ग्रीन, लुनार सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया और OnePlus की वेबसाइट से होगी। आइए आगे जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ।

लुक व डिजाइन

अगर बात करें इस फोन के डिज़ाइन को तो कंपनी ने इसे होल-पंच डिसप्ले के साथ पेश किया है। हैंडसेट के फ्रंट में टॉप-लेफ्ट पर एक पंच-होल मौजूद है, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस किया गया है। फ्रंट पर तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर थोड़ा सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस के राइट पर अलर्ट स्लाइडर और ऑन-ऑफ का बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन देखने को मिलेगा। रियर लुक की बात करें तो OnePlus 8T एक ग्लॉसी ग्लास रियर पैनल के साथ आता है। फोन के बैक में रेक्टेंगुलर शेप में क्वाड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में चार सेंसर के साथ दो एलईडी फ्लैश लाइट भी हैं। इसे भी पढ़ें: वनप्लस का नया फोन अमेज़न इंडिया पर हुआ टीज़, OnePlus Nord N10 नाम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

oneplus-8t-4

धांसू कैमरा

वनप्लस 8टी में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से क्वाड कैमरा रियर पर और सिंगल सेल्फी कैमरा फ्रंट पर मौजूद है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में रियर पर अपर्चर F/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, अपर्चर F/2.2 के साथ सोनी IMX482 का 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं, कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें वीडियो पोर्ट्रेट, अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, मैक्रो, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरमा, स्मार्ट पेट कैप्चर, एआई सीन डिटेक्शन, रॉ इमेज, फिल्टर, वीडियो फोकस ट्रैकिंग, सुपर स्टेबल और वीडियो नाइटस्केप मौजूद हैं।

oneplus-8t-camera

वहीं, फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर F/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा में- फेस अनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रिटचिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

खूबसूरत डिसप्ले

OnePlus 8T को पंच-होल कटआउट के साथ 6.55-इंच AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन (2400 x 1080 पिक्सल) और 402 ppi है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिसप्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो कि हैवी ग्राफिक्स के गेम खेलने में काफी स्मूथ अहसास कराती है। इसके अलावा फोन में डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

oneplus-8t-3

हार्डवेयर

OnePlus 8T को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यह दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर में से एक है। इस चिपसेट की खासियत है कि यह पुराने प्रोसेसर से 60 प्रतिशत कम बैटरी खर्च करता है और 50 प्रतिशत तेज काम करता है। वहीं, इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार

oneplus-8t-launch

बैटरी और कनेक्टिवीट

वनप्लस 8टी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। वनप्लस 8 सीरीज़ में भी कंपनी ने Warp Charge 30T का इस्तेमाल किया था। वहीं, OnePlus 8T नए OxygenOS बेस्ड एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आने वाले इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

oneplus-8t

कीमत

OnePlus 8T को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है। इंडिया में डिवाइस अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। अमेजन इंडिया पर 17 अक्टूबर 2020 को प्रारंभ हो रही ‘Great Indian Festival’ सेल में डिवाइस खरीदा जा सकेगा। Amazon के प्राइम मेंबर्स को 16 अक्टूबर को यह फोन खरीदने का ऑप्शन मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here