
Flash Sales का ट्रेंड इंडिया में कोई ज्यादा पुराना नही है। पहले फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाई उसके बाद Xiaomi, Realme और OnePlus जैसे चाइनीज मोबाइल ब्रांड्स ने अपने Smartphones को इन शॉपिंग साइट्स पर Exclusive Sale के लिए उपलब्ध कराया। यह नई डिजीटल प्रक्रिया हर तरीके से ऑफलाइन बाजार और रिटेल स्टोर्स के लिए हानिकारक साबित हुई है। वहीं बाकी कसर इन मोबाइल कंपनियों ने अपने डिवाईसेज़ की ‘फ्लैश सेल’ आयोजित करके पूरी कर दी। लेकिन अब जल्द ही ‘Flash Sales’ का यह जाली कारोबार इंडिया में खत्म होने वाला है। भारत सरकार ने Flash Sales Ban करने की कवायद तेज कर दी है।
Ministry of Consumer Affairs ने भारत सरकार की ओर से कंज्यूमर प्रोटेक्शन (E-Commerce) नियम, 2020 पेश किया है। नए नियम के तहत प्रस्ताव रखा गया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित होने वाली फ्लैश सेल पर निगरानी रखनी आवश्यक है ताकी इसके जरिये हो रही गलत कारोबारी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस संबंध में सरकार ने जनता की राय भी मांगी है और नए नियम के लिए अपने सुझाव आने वाली 6 जुलाई तक भेजे जा सकते हैं।

फ्लैश सेल पर असर
मंत्रालय ने ये साफ कर दिया है कि सरकार का ईरादा फ्लैश सेल पर रोक लगाने का नहीं है। लेकिन इन फ्लैश सेल्स की आड़ में कई फर्जी कंपनियां सक्रियता से काम कर रही है और आम जनता व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। नए नियमों को लागू करते हुए सरकार ऐसी नकली कंपनियों पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है जिससे ई-कॉमर्स सेल के नाम पर आम जनता तथा कंज्यूमर अधिकारों के साथ खिलवाड़ न हो सके। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट सेल जारी रहेगी। यह भी पढ़ें : बचपन की याद होगी ताजा, आ गया Laser लाइट वाला SmartPhone, साथ में है पावरफुल 8500mAh बैटरी
क्या है Flash Sale
स्मार्टफोंस के संदर्भ में बात करें तो फ्लैश सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित होने वाली वह सेल है जो प्रोडक्ट के मार्केट में आने से पहले आयोजित की जाती है। एक तरह से यह मोबाइल फोंस की पहली सेल होती है जिसमें सीमित यूनिट्स को ही खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस तरह की फ्लैश सेल में कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अतिरिक्त बेनिफिट और डिस्काउंट भी देती है। मोबाइल प्रोडक्ट्स की फ्लैश सेल की स्थिति में उस सेल में बिक रहे प्रोडक्ट को कहीं और से खरीदना आम जनता के लिए लगभग नामुमकिन होता है।

Xiaomi – Realme की परेशानी
मोबाइल बाजार की ही बात करें तो शॉपिंग साइट्स पर चलने वाली इन फ्लैश सेल्स ज्यादातर नाम Xiaomi, Realme, POCO और OnePlus जैसी चीनी कंपनियों के ही सामने आते है। ये कंपनियां अपने स्मार्टफोंस को किसी एक शॉपिंग साइट अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रखती है और अपने कई मोबाइल फोंस को फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराती है। अगर सरकार ई-कॉमर्स साइट्स की इस फ्लैश सेल्स पर रोक लगाती है जो इन नामी मोबाइल कंपनियों को परेशानी होनी लाज़मी है।

















