
ऐसा लगता है कि अब स्मार्टफोंस सिर्फ डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स के दम ही पसंद नहीं किए जाएंगे। बल्कि उनमें कुछ न कुछ ऐसी खासियत भी होनी जरूरी है जो उन्हें सैकड़ों मोबाइल फोंस की भीड़ से अलग करेगी। हाल ही में हमनें Motorola Defy स्मार्टफोन की खबर प्रकाशित की थी जो -25°C ठंड और +55°C गर्मी झेलने की क्षमता रखता है (यहां पढ़ें फुल डिटेल)। वहीं अब एक अन्य टेक ब्रांड Doogee ने ऐसा ही पावरफुल Rugged SmartPhone Doogee S97 Pro नाम के साथ लॉन्च किया है जो Laser rangefinder से लैस है और 8,500 mAh battery सपोर्ट करता है।
क्यों खास है Doogee S97 Pro
यह चाइनीज स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा Laser rangefinder से लैस कर बाजार में उतारा है। यह एक प्रोफेशनल लेज़र तकनीक है जिसके जरिये 40 मीटर तक की दूरी को नापा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं यह फोन 8 मैज़रिंग मोड्स से लैस किया गया है। इस रग़्ड स्मार्टफोन को MILSTD-810G सर्टिफाइड किया गया है जो इसे गिरने व टकराने पर भी सुरक्षित रखता है। वहीं पानी और धूल से बचाने के लिए इस फोन को IP68 और IP69K रेटिंग भी दी गई है।
Doogee S97 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39 इंच की एचडी+ डॉट डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर स्थित है। Doogee S97 Pro को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी95 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने खेला नया दांव, इंडिया में लॉन्च किया शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाला Mi 11 Lite स्मार्टफोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Doogee S97 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Doogee S97 Pro के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर बटन दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 8,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके साथ ही यह फोन 10वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने इस नए फोन को Orange Tiger, Red Lava और Silver black कलर में लॉन्च किया है जिसकी कीमत $329.99 यानी 24,500 रुपये के करीब है।