Samsung Galaxy F22 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Flipkart लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से उठा पर्दा

Join Us icon

Samsung भारत में Galaxy F-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह भारत में Galaxy F22 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह Samsung की F-series का इस साल लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Galaxy F62, F12, और F02s को लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। Samsung ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। माना जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F22 कब होगा लॉन्च?

Samsung Galaxy F22 के इंडिया लॉन्च को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। Samsung का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6 जुलाई को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील किए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इस स्मार्टफोन के लिए बनाई माइक्रोसाइट में कहा गया है कि इस फोन में दमदार 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। फिलहाल चार्जिंग को लेकर जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन 15W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme GT 5G Master Edition होगा कंपनी का कैमरा फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

Samsung Galaxy F22 की खासियत

Flipkart पर बने माइक्रोसाइट में बताया गया है कि Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच और थोड़ी मोटी चिन बैजल दी गई है। इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फिलहाल कैमरा सेंसर को लेकर ज्यादा जानकारी अभी मौजूद नहीं है। लेकिन माना जा रहा कि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और अन्य दो कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर होंगे। यह भी पढ़ें : [Exclusive] Samsung Galaxy Z Fold3 के डिजाइन और कलर वेरिएंट्स हुए लीक, जानें कितना दमदार है स्मार्टफोन

Samsung इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ऑफिशियली इसके चिपसेट की जानकारी शेयर करेगा। हालांकि Google Play Console की वेबसाइट पर सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 SoC के साथ 4GB की RAM के साथ स्पॉट किया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 पर रन करेगा।

लेटेस्ट वीडियो : जुलाई में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here