शाओमी रेडमी नोट4 एक्स 64जीबी मैमोरी वेरियंट लॉन्च इसमें है दस कोर वाला प्रोसेसर

Join Us icon

चीनी कंपनी शाओमी ने पिछले माह ही रेडमी नोट 4एक्स लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि अब कंपनी अपने इसी फोन का उन्नत वर्जन भी लाने जा रही है। वहीं इस फोन को आज शाओमी के चीनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। नया संस्करण मैमोरी और रैम स​हित कई मामलों में अपग्रेड है।

पांच कारण जिन्हें पढ़कर आप भी चाहेंगे ओपो एफ3 प्लस खरीदना

कुछ ​दिन पहले ही इस फोन को चीनी साइट टेना पर एमबीटी6ए5 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। शाओमी के चीनी वेबसाइट पर इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डेका-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का डेकाकोर प्रोसेसर है।

xiaomi-redmi-4x-launch-1

इस फोन की दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फुल मैटल बॉडी के साथ इसमें 5.5-इंच की फुलएचडी टीएफटी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है और इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का कैमरा ​उपलब्ध है।

एंडरॉयड के ये तीन फीचर्स आपके लिए हैं बेहद उपयोगी

लिस्टिंग के बताया गया है कि यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्टेड है और पावरबैकअप के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंटिना बैंड तथा फिंगरप्रिंट जैसी सुविधाओं से लैस होगा तथा कंपनी की ओर से इसे शेंपेन गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, डार्क ग्रे तथा चैरी ब्लॉसम कलर में लॉन्च किया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और कार्ड स्लॉट अगल से दिया गया है।

No posts to display