
Vivo का सब ब्रांड iQOO जल्द ही भारत में नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही भारत में iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी का यह स्मार्टफोन भारत में iQOO Z5 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्वीट कर बताया कि वीवो का सब-ब्रांड जल्द ही भारत में iQOO Z5 स्मार्टफोन को पेश करेगा। यह स्मार्टफोन IMEI के डेटाबेस में लिस्ट किया गया है, जिससे इसके मॉडल नंबर और मार्केटिंग का नाम पता चलता है।
iQOO Z5 IMEI लिस्टिंग

iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में लिस्टिंग से ज्यादा पता नहीं चलता है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर I2018 है। इस मॉडल नंबर के साथ iQOO का स्मार्टफोन कई सारे सर्टिफिकेशन एजेंसी में स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में संभव है iQOO Z5 स्मार्टफोन आने वाले कुछ दिनों या हफ़्तों में इंडिक मार्केट में दस्तक दे सकता है।
iQOO Z5 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले माना जा रहा है कि कंपनी कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आने वाले दिनों में टीज कर सकता है। हमारा मानना है कि कंपनी कुछ महीने पहले ही iQOO Z3 5G स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया है। ऐसे ही इस बात की संभावनाएं काफ़ी कम ही है कि इसमें ज़्यादा अपग्रेड किए जाएंगे। बता दें कि iQOO Z3 स्मार्टफोन में 120Hz LCD डिस्प्ले दिया गया था। ऐसे में iQOO Z5 स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है जिसका रिफ़्रेश रेट 120Hz होगा। यह भी पढ़ें : Vivo Y33s और Vivo Y21 की भारत में होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें कैसा होगा डिजाइन और खूबियां
माना जा रहा है कि iQOO का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इससे पहले iQOO Z3 स्मार्टफोन को Snapdragon 768G SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। फ़िलहाल iQOO Z5 स्मार्टफ़ोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। आने वाले दिनों में इस अपकमिंग स्मार्टफ़ोन की और भी स्पेसिफ़िकेशन, फ़ीचर, मैमोरी वेरिएंट और क़ीमत के बारे में और भी जानकारी मिल सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर लीक, जानें क्या होगी खासियत

















