
Apple की लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज़ भारतीय बाजार में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। इस साल कंपनी ने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के तहत चार मोबाइल फोन जोड़े हैं जिन्होंने iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max नाम के साथ एंट्री ली है। अमूमन एप्पल कंपनी अपने आईफोंस की बैटरी की एमएएच पावर को ज्यादा टीज़ नहीं करती है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में iPhone 13 series की बैटरी कैपेसिटी सामने आ गई है।
iPhone 13 series battery
सबसे पहले इस सीरीज़ के सबसे कम कीमत वाले मॉडल की बात करें तो iPhone 13 mini को कंपनी की ओर से 9.57Whr 2,500mAh battery से लैस किया गया है। इसी तरह iPhone 13 को 12.41Whr 3,265mAh battery सपोर्ट प्राप्त है। iPhone 13 Pro में 11.97Whr 3,150mAh battery दी गई है तथा सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल iPhone 13 Pro Max 16.75Whr 4,400mAh battery के साथ बाजार में उतारा गया है।

Apple iPhone 13 India Price
एप्पल आईफोन 13 के 128GB मॉडल को 79,900 रुपये, 256GB मॉडल को 89,900 रुपये और 512GB मॉडल को 1,09,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह आईफोन 24 सितंबर से आईफोन 13 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Starlight, Midnight, Blue, Pink और (PRODUCT) RED कलर में खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : पुराने iPhone 12 से कितना अलग है नया iPhone 13, जानें इन दोनों Apple फोंस में क्या है अंतर
Apple iPhone 13 mini India Price
आईफोन 13 मिनी को भी तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 128GB Storage मॉडल 69,900 रुपये में लाया गया है वहीं फोन के 256GB Storage मॉडल को 79,900 रुपये में तथा 512GB Storage मॉडल को 99,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 13 Pro India Price
आईफोन 13 प्रो 4 मॉडल्स में आया है। फोन के 128GB Storage वाले बेस मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। इसी तरह 256GB Storage मॉडल को 1,29,900 रुपये तथा 512GB Storage मॉडल को 1,49,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह iPhone 13 Pro के सबसे बड़े 1TB Storage मॉडल को 1,69,900 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 Series को पावर देगा बेहद ही एडवांस iOS 15, देखें इसके बेस्ट फीचर्स जो कर देंगे कमाल
Apple iPhone 13 Pro Max India Price
आईफोन 13 सीरीज़ का सबसे बड़ा फोन है iPhone 13 Pro Max, यह भी चार मॉडल्स में आया है। फोन के 128GB Storage की कीमत 1,29,900 रुपये और 256GB Storage model का प्राइस 139,900 रुपये है। इसी तरह फोन के 512GB Storage मॉडल को 1,59,900 रुपये और 1TB Storage मॉडल को 1,79,900 में लॉन्च किया गया है।









