5G के जमाने में BSNL अब लेकर आ रहा 4G, क्या ऐसे कर पाएगा Jio-Airtel का सामना

Join Us icon

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश के पहले स्वदेशी 4G नेटवर्क को स्थापित किया है। इस मेड इन इंडिया नेटवर्क को भारतीय तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है। वहीं, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसको लेकर ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने बताया कि BSNL 4G नेटवर्क से उन्होंने पहली कॉल की। इस कॉल में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और दूरसंचार सचिव के राजारमन के बीच बात हुई है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस नेटवर्क को भारत में विकसित किया गया है। इससे प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत विजन तेजी से आगे बढ़ेगा।

BSNL 4G

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले सरकार ने कहा था इसके लिए 4G कनेक्टिविटी 2 साल के अंदर जारी की जाएगी। वहीं, अगर आईटी मिनिस्टर के ट्वीट की ओर देखें तो शेड्यूल से पहले भारत में जल्द ही बीएसएनएल का 4G रॉलआउट हो सकता है। BSNL के कुछ प्लान्स मार्केट से काफी अच्छे हैं लेकिन, 4G कनेक्टिविटी ना होने की वजह से कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में पीछे रह जाती है। इसे भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, अब इन प्लान्स में मिलेगा ज्यादा फायदा

bsnl-logo

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्ज और एजीआर के बकाये पर 4 साल का मोरेटोरियम देने का भी निर्णय लिया था। इसे भी पढ़ें: सरकारी कंपनी BSNL ने Reliance Jio को दिया धोबी पछाड़, इस प्लान के आगे अंबानी भी हुआ ढेर

क्या 4G से BSNL दे पाएगी Jio-Airtel के 5G को टक्कर?

Jio, Airtel और Vodafone idea इंडिया में काफी समय से 4G नेटवर्क उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, यह तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अब 5G की टेस्टिंग कर जल्द ही इंडिया में 5G नेटवर्क देने की कोशिश में हैं। लेकिन, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 4G से BSNL प्राइवेट कंपनियों के 5G को टक्कर दे पाएंगी। हालांकि, 4G आ जाने से BSNL के कस्टमर्स को काफी फायदा मिलेगा। कनेक्टिविटी में मात खाने की वजह से BSNL के कस्टमर्स लगातार कम हो रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here