5G के बाजार में Motorola ला रहा है कम कीमत वाला स्मार्टफोन Moto G51, 50MP कैमरे के साथ अगले महीने होगा लॉन्च

Join Us icon

Motorola की ‘जी’ सीरीज़ का Moto G51 स्मार्टफोन लंबे समय से लीक्स में सामने आ रही है। बीते दिनों यह मोबाइल फोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। मोटोरोला ने हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सामने आई एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G51 अगले महीने यानी नवंबर में लॉन्च हो जाएगा। इस लीक में मोटो जी51 की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है।

Motorola Moto G51

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला मोटो जी51 स्मार्टफोन नवंबर महीने में टेक मार्केट में एंट्री ले लेगा और आने वाले दिनों में कंपनी फोन की लॉन्च डेट की घोषणा भी कर सकती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन XT2171-1 मॉडल नंबर वाला होगा जिसका कोडनेम “Cyprus 5G” रखा गया है। यानी मोटो जी51 एक 5जी फोन के रूप में बाजार में दस्तक देगा। फोन के स्क्रीन साईज और रिफ्रेश रेट की डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन लीक में बताया गया है कि इस मोटोरोला फोन में फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले दी जाएगी।

moto-g51-3

Motorola Moto G51 के कैमरा सेग्मेंट की जानकारी भी इस नई रिपोर्ट में सामने आई है। लीक के मानें तो मोटो जी51 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमर सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने का खुलासा भी नई रिपोर्ट में किया गया है। यह भी पढ़ें : 7500mAh battery और 4GB RAM वाला Lenovo Yoga Tab 11 इंडिया में हुआ लॉन्च

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

बीते दिनों यह मोटोरोला मोबाइल गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था जहां फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया था। यहां फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया था जिसके साथ ही मदरबोर्ड सेग्मेंट में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट का कोडनेम लिखा गया था। प्रोसेसिंग पावर को देखते हुए कहा जा सकता है कि मोटो जी51 एक मिडबजट 5जी फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Moto G51 5g Phone specs leaked launch in november with 50MP Camera Price

Moto G51 5G फोन को गीकबेंच पर 2.21गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस दिखाया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू दिए जाने की पुष्टि हुई है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो मोटो जी51 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 543 और मल्टी-कोर में 1675 स्कोर दिया गया है। उम्मीद है कि मोटोरोला जल्द ही इस फोन को सोशल मीडिया पर टीज़ करना शुरू कर देगी और फोन की लॉन्च डेट की जानकारी दे देगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here