
Samsung को लेकर अटकलें है कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपने नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के अपकमिंग सीरीज़ को लेकर पिछले कई महीने से रूमर्स सामने आ रही है। सैमसंग के अपकमिंग फ़्लैगशिप सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन Galaxy S22 Ultra होगा। इस स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ होंगे। हालांकि Samsung ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
पॉपुलर टिपस्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने ट्वीट किया है कि Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले भी एक लीक रिपोर्ट में सजेस्ट किया गया था कि Galaxy S22 series को 8 फरवरी को पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
Galaxy S22 Ultra came too late. If it is released on February 8, at that time, at least five Snapdragon 8 GEN1 flagship phones have been listed. pic.twitter.com/u7ddu6kAKl
— Ice universe (@UniverseIce) December 3, 2021
इसके साथ एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग भारत में अपने फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकता है। इससे पहले सैमसंग भारत में अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Exnos चिपसेट के साथ पेश करता आया है। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही सैमसंग के प्रीमिमय स्मार्टफोन में 65W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ हो सकता लॉन्च
Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.8-इंच QHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 40-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हाल में भी सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की इमेज लीक हो गई थी जिसमें कर्व डिस्प्ले दी गई थी। इस इमेज से पता चलता है कि इसमें S Pen के लिए डेडिकेटेड स्पेस दिया जाएगा। रूमर्स हैं कि फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाई रेट्रो लुक वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार, 30 रुपये में चलती है 185 किमी


















