Vodafone Idea ने यूजर्स के जले पर फिर छिड़का नमक, अब इस रिचार्ज में कम कर दिया 100GB डाटा

Join Us icon

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने यूजर्स काफी समय से यूजर्स को एक के बाद एक झटका दे रहा है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स को दिल तोड़ते हुए अपने दो पॉप्युलर प्लान को बंद कर दिया है, जिसमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। डिस्कंटिन्यू किए गए ये प्लान 601 रुपये और 701 रुपये के थे। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों में से 601 रुपये वाले प्लान को वापस कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया है। लेकिन, इस बार फिर कंपनी यूजर्स के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। दरअसल, कंपनी ने इस प्लान को बढ़ी हुई कीमत के साथ रीलॉन्च न करके प्लान में मिलने वाले लाभ कम कर इसे फिर लॉन्च किया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि पहले के मुकाबले अब क्या लाभ इस प्लान में ऑफर किए जा रहे हैं।

पहले मिलता था 200जीबी डाटा

लॉन्च के वक्त कंपनी अपने 601 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3जीबी डाटा ऑफर करती थी। प्लान में 32जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। प्लान की सबसे बड़ी खूबी थी कि यह एक साल के लिए फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता था। वहीं, अब कंपनी ने मिलने वाले लाभ काफी कम कर दिए हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea ने यूजर्स को फिर किया निराश, अब इस प्लान में मिलेगा इतना कम डाटा और 14 दिन वैलिडिटी

vi-rs-601-plan

अब मिलेगा 100जीबी डाटा

कंपनी ने इस बार प्लान की कीमत 601 रुपए ही रखी है। लेकिन, अब कंपनी की ओर से इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी कर दी गई है। इसके अलावा प्लान में डेली 3जीबी डाटा ऑफर कर रही है जो कि पहले भी मिलता था। हालांकि, प्लान में अब 32जीबी की जगह सिर्फ 16जीबी एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं। वहीं, प्लान में एक साल के लिए फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन अभी भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea का शानदार ऑफर, इस प्रोसेस को फॉलो कर यूं पाएं VIP मोबाइल नंबर

लेटेस्ट वीडियो

इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV, Weekend data rollover और Binge All Night के साथ हर महीने 2जीबी बैकअप डाटा बिना किसी कीमत के ऑफर किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here