
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Electronics Days सेल चल रही है। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल के दौरान मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा कर बेहद कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अगर अपका बजट 10 हजार से 12 हजार रुपये तक का है तो हम आपको मोटोरोला के दमदार स्मार्टफोन Moto G51 स्मार्टफोन को खरीदने की सलाह देंगे। 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। यहां हम आपको Moto G51 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
Moto G51 5G ऑफर
Moto G51 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। मोटोरोला े अस स्मार्टफोन पर कई सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं। सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट पर 1000 रुपये, क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट पर 1250 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन को किश्तों में भी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से मोटोरोला के इस फोन को 451 रुपये प्रतिमाह के आसान किश्त में आप अपना बना सकते हैं।

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर और भी कई बेनिफिट मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की ओर से तीन महीने का Gana Plus का सब्सक्रिप्शन, BYJU की तीन लाइव क्लास, 201 रुपये के बिटकॉइन, 6,999 रुपये वाला Google Nest hub सिर्फ 4,999 रुपये और 3499 रुपये वाला Google Nest mini सिर्फ 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Moto G51 5G स्पेसिफिकेशन्स
Moto G51 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 480+ SoC और Adreno 619 GPU के साथ पेश किया गया है।

Moto G51 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 10 मिनट में बैटरी होगी फुल! भारत में जल्द लॉन्च होगा तूफानी चार्जिंग वाला सस्ता स्मार्टफोन
Moto G51 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट, USB Type-C पोर्ट के साथ गूगल असिस्टेंट बटन मिलता है। इसके साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ साइड माउंटेड फ़िगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।


















