
Apple iPhone 14 Series Launch: Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 14 Series को टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया गया है। वहीं, नए iPhone को पिछले साल आए आईफोन 13 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर नए व शानदार फीचर्स के साथ लाए गए हैं। इसके अलावा New iPhone 14 Series में कंपनी ने लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी (5G Connectivity) और iOS 16 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसलिए यह फोन्स और भी खास बन जाते हैं। अगर आप भी इन फोन्स में से सबसे बड़े वेरिएंट यानी iPhone 14 Pro Max को लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इस सीरीज के (Best iPhone) आईफोन 14 प्रो मैक्स के टॉप फीचर्स और कुछ ऐसे हिडन फीचर्स की जानकारी देने वाला हैं, जिसे जानकर आप शायद इस फोन को खरीदने से खुदको रोक नहीं पाएंगे।
Apple iPhone 14 Pro Max के 14 शानदार फीचर्स

- New design
- Always-on display
- Dynamic Island notifications
- A16 processor
- Display
- E-sim
- Camera
- Emergency SOS via satellite
- All Day Battery Life
- 4K Cinematic Mode
- Crash Detection
- Colour Option
- Price
- Sale
New design

आईफोन 14 प्रो मैक्स को कंपनी ने एक नए फ्रंट डिज़ाइन के साथ पेश किया है, जिसमें एक पिल शेप नॉच है। वहीं, डिवाइस की स्क्रीन के पीछे अन्य सेंसर मौजूद हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के डिजाइन का उद्देश्य बड़ी स्क्रीन स्पेस और बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करना है। नॉच का पिल साइज डिजाइन केवल प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में ही देखने को मिलेगा। यानी अब तक लॉन्च हुए iPhone से इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है।
Always-on display

कंपनी ने अब तक आईफोन के सभी प्रो मैक्स मॉडल की तरह आगामी आईफोन 14 प्रो मैक्स को भी एक बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया है। वहीं, खास बात है कि इस साल कंपनी ने अपने प्रो मैक्स मॉडल के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की पेशकश की है। यह पहला मौका है जब हम iPhones को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ देख रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में यह फीचर कई Android फोन पेश किया जा चुका है।
Dynamic Island notifications

कंपनी ने इस फोन में फेस आईडी गैजेट दिया गया है, जिसे डायनामिक आइलैंड का नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार जब आप अपने iPhone 14 Pro max में कोई भी अलर्ट प्राप्त करेंगे तो आपको सूचित करने के लिए यह एक्सपेंड करेगा। यह अपने आप में काफी खास फीचर है जो कि पहली बार किसी एप्पल आईफोन मॉडल में देखने को मिल रहा है।
A16 processor

iPhone 14 Pro Max को कंपनी के लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 16 बिलियन ट्रांसिसटर्स लगे हैं और इसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। वहीं, यह चिपसेट 6 कोर CPU का उपयोग करता है, जिसमें दो उच्च-प्रदर्शन कोर शामिल हैं। यह कथित तौर पर 20 प्रतिशत कम बिजली और चार दक्षता कोर की खपत करते हैं। इसके अलावा Apple का दावा है कि प्रतियोगी चिप्स की शक्ति का 1/3 उपयोग किया जाता है।
Display

प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं, फोन के पैनल 1600 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करते हैं – कुछ वीडियो पर 2,000 एनआईटी और डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और एचएलजी के साथ एचडीआर का सपोर्ट भी मिलता है।
E-sim

ई-सिम को प्रमोट करने के लिए आईफोन 14 सीरीज के सभी फोन के साथ ही आईफोन 14 प्रो मैक्स में भी सिम ट्रे की छुट्टी कर दी गई है। यानी अब नए आईफोन में सिम ट्रे न होकर E-Sim काम करेगी। लेकिन अगर आप भारतीय ग्राहक हैं तो घबराइए मत ऐसा सिर्फ यूएस मॉडल्स के साथ हुआ है।
Camera

एप्पल ने आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव किया है। इस मॉडल में ग्राहकों को 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा जो आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा है। साथ में 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें आईफोन 13 प्रो की तुलना में लो लाइट की फोटो के लिए दो गुना इम्प्रूवमेंट दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसके कैमरे में मिलने वाले फीचर्स अब तक किसी भी दूसरे फोन में उपलब्ध नहीं है।
Emergency SOS via satellite

एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 14 प्रो मैक्स भी इस फीचर को सपोर्ट करते हैं। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये फीचर भारत में भी काम करेंगे या फिर इस फीचर के लिए एप्पल को परमिशन लेनी होगी।
All Day Battery Life

बैटरी को लेकर हमेशा आईफोन निराश करते हैं। लेकिन, कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन प्रो मैक्स के साथ ग्राहकों को पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने बैटरी एमएएच को लेकर हमेशा की तरह कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी के बैटरी लाइफ को लेकर दावे से कुछ ग्राहकों को खुशी मिल सकती है।
4K Cinematic Mode

कंपनी ने बेहतर फोटोग्राफी के लिए अपने फोन में 4K Cinematic Mode दिया है जो कि कैमरा ऐप में एक मोड के रूप में ये उपलब्ध है, सिनेमैटिक मोड फोटोज के लिए पोर्ट्रेट मोड के समान आपको वीडियो पर क्षेत्र की गहराई का एक आयाम (dimension of depth of field) देता है।
Crash Detection

इसके अलावा इसमें ऐपल वॉच सीरीज 8 की तरह क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया है, जो कार एक्सीडेंट की सूरत में इमरजेंसी सेवाओं को सूचित कर सकता है। यह काफी काम का फीचर लग रहा है। वहीं, भविष्य में इस फीचर को लेकर और भी इंप्रूवमेंट कंपनी की ओर से किए जा सकते हैं।
Colour Option

iPhone 14 Pro Max को कंपनी ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। यह नया आईफोन space black, silver, gold और deep purple कलर में लाया है। आईफोन 14 प्रो मैक्स का डीप पर्पल रंग में काफी स्टाइलिश लग रहा है। यह चारों कलर कंपनी ने पहली बार किसी आईफोन के लिए दिए हैं।
Price

आईफोन 14 प्रो मैक्स को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,69,900 और 1TB वेरिएंट की कीमत Rs 1,89,900 है।
Sale

इस हैंडसेट को pre-order के लिए 9 सितंबर को पेश किया जाएगा। वहीं, इसकी सेल 13 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, कंपनी ने इंडियन कीमत और सेल की घोषणा भी कर दी है। India के साथ ही Australia, Canada, China, France, Germany, Italy, Japan, Saudi Arabia, Singapore, Spain, Thailand, the UAE, the UK, US और 30 देशों में फोन की सेल September 16 को होगी।


















