लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Foldable Smartphone, Samsung हुआ सन्न! देखें मुड़ने वाले फोन की फोटोज़

Join Us icon

Foldable Smartphone की बात आती है जो ज्यादातर लोग पहले Samsung का ही नाम लेते हैं। सैमसंग कंपनी ने फ्लैगशिप सेग्मेंट में अपने Galaxy Fold और Galaxy Z Flip स्मार्टफोंस के साथ तबाही मचा रखी है। ये फोन अच्छे तो लगते हैं लेकिन जब खरीदने की बात आती है तो महंगा प्राइस हिचक पैदा कर देता है। लेकिन आज मुड़ने वाले मोबाइल फोन यानी फोल्डेबल स्मार्टफोंस के बाजार में सैमसंग को चुनौती देते हुए हुआवई ने अपना नया मोबाइल फोन Huawei Pocket S लॉन्च कर दिया है। इसे cheapest foldable Smartphone कहा जा रहा है जिसकी कीमत तकरीबन 60,000 रुपये के बजट में है।

Huawei Pocket S Display

हुआवई पॉकेट एस में 2790 x 1188 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर 1.04 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद है।

foldable smartphone huawei pocket s launched price features specifications

Huawei Pocket S Design

हुआवई ने लुक और डिजाईन के मामले में सैमसंग को पूरी टक्कर देने की कोशिश की है। Huawei Pocket S Foldable Smartphone पांच रंगों में लॉन्च किया गया है जिनमें Mint Green, Gold Yellow, Rose Pink, Ice Crystal Blue और Black कलर शामिल है।

foldable smartphone huawei pocket s launched price features specifications

Huawei Pocket S Processor

हुआवई पॉकेट एस में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है जो हॉरमनी ओएस 3 के साथ मिलकर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

foldable smartphone huawei pocket s launched price features specifications

Huawei Pocket S Camera

फोटोग्राफी के लिए यह फोल्डेबल स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei Pocket S 10.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

foldable smartphone huawei pocket s launched price features specifications

Huawei Pocket S Battery

पावर बैकअप के लिए इस छोटे से मुड़ने वाले स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी 40वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है जो इसे कम वक्त में ही फुल चार्ज कर देती है।

foldable smartphone huawei pocket s launched price features specifications

Huawei Pocket S Price

हुआवई पॉकेट एस 8 जीबी रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत RMB 5,988 (तकरीबन 68,000 रुपये) है। इसी तरह फोन का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट RMB 6,488 (तकरीबन 73,700 रुपये) तथा सबसे बड़ा 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट RMB 7,488 यानी तकरीबन 85,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here