Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप भारत में AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप को भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Join Us icon
Highlights

  • Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ
  • एसर के इस गेमिंग लैपटॉप में 57.5Wh की बैटरी दी गई है।
  • इस लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 30 दिया गया है।

एसर ने भारत में अपना लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro 5 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप भारत में AMD Ryzen 7000 सीरीज के साथ आने वाला पहला गेमिंग कंप्यूटर है। एसर के इस लैपटॉप को 57.5 Wh 4-सेल लायन बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप ऑफर करता है। इस लैपटॉप में कंपनी ने AMD FreeSync New Max-Q टेक्नोलॉजी, DDR5 रैम दिया गया है जो गेमर्स को मैक्सिमम स्पीड, स्मूथ और शानदार गेमप्ले ऑफर करता है। यहां हम आपको एसर के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Acer Nitro 5 स्पेसिफिकेशन्स

  • 15.6 इंच IPS डिस्प्ले
  • AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर
  • NVIDIA GeForce RTX 30 जीपीयू
  • 32GB तक DDR5 रैम

Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का IPS (इन-प्लेन स्विचिंग) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन फुल एचडी है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। यह गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen™ 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है यह दुनिया का सबसे एडवांस कंप्यूटर प्रोसेसर है, जो गेमर्स और क्रिएटर्स को सीमलेस परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इस लैपटॉप में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए NVIDIA GeForce RTX 30 सीरीज का यूपीयू दिया गया है। इसके साथ ही दमदार स्पीड के लिए इस लैपटॉप में दो M.2 PCIe SSDs1 स्लॉट दिए हैं। यह लैपटॉप 32GB तक DDR5 RAM ऑफर करता है।

एसर के लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप में नए रिफाइन चेसिस दिए गए हैं जिसमें कूलिंग के लिए डुअल फैन, डुअल इनटेक्स (टॉप और बॉटम) और क्वाड एक्सॉस्ट पोर्ट डिजाइन दिया गया है। इसके साथ लैपटॉप में एक्स्ट्रा कंट्रोल के लिए नाइट्रोसेंस यूटिलिटी ऐर दिया गया गया है, जिसकी मदद से फैन स्पीड, लाइटिंग और दूसरे फीचर्स कंट्रोल किए जा सकते हैं। लैपटॉप में 4-जोर RGB की-बोर्ड दिया गया है।

एसर नाइट्रो 5 लैपटॉप में डुअल 2W स्पीकर मिलता है, जो दमदार साउंड प्रोड्यूस करता है। इसके साथ ही इस में 3D spatial soundscape दिया है, जो DTS:X Ultra सपोर्ट करता है। इस गेमिंग लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Intel Killer E2600 इथरनेट कंट्रोलर, Wi-Fi 6E मिलता है, जो गेमिंग के दौरान नेटवर्क लैग की प्रोब्लम को नहीं देता है। इसके साथ लैपटॉप में HDMI 2.1 और USB 3.2 पोर्ट मिलते हैं। यह भी पढ़ें : OPPO Find X6 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे OPPO Pad 2 और OPPO Enco Free3, डिजाइन और एक्सेसीरीज हुए टीज

Acer Nitro 5 की कीमत

Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप को भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर, एसर ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here