AGM ने लॉन्च किया चट्टान जैसा मज़बूत स्मार्टफोन, न पटकने पर टूटेगा न ही पानी में होगा खराब

AGM Glory G1S स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 480 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Join Us icon
AGM Glory G1S Smartphone launched check specs and price

AGM ने अपना लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन AGM Glory G1S को पावरफुल थर्मल कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च कर दिया है। यह रगड़ स्मार्टफ़ोन 256 x 182 पिक्सल और 25 fps के रेजलूशन पर फ़ोटो कैप्चर और वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। लेटेस्ट Glory G1S स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसकी मजबूती और यूज को बढ़ाते हैं। AGM अपने आप को लगातर रग्ड स्मार्टफोन ब्रांड के तौर प्रतिष्ठित कर रहा है। कंपनी लेटेस्ट Glory G1S स्मार्टफोन से पहले भी कई फोन ल़न्च कर चुकी है। इससे पहले कंपनी AGM Glory और AGM Glory Pro रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। AGM Glory स्मार्टफोन को एक्सट्रीम वेदर कंडीशन में इस्तेमाल किए जाने के लिए डिजाइन किया गया था, जिसमें कंपनी ने बड़ा लाउडस्पीकर दिया था। वहीं AGM Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने थर्म कैमरा के साथ पेश किया था।

Show Full Article

AGM Glory G1S के फीचर्स

AGM Glory G1S स्मार्टफोन विपरीत परिस्थियों में काम करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इस फ़ोन में थर्मल इमेजिंग और इंफ़्रारेड कैमरा जैसे की काम के फ़ीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट AGM Glory G1S स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

AGM Glory G1S Smartphone launched check specs and price

 

इस फोन में 20MP नाइट विजन इंफ्रारेड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। AGM Glory G1S स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन कैमरा ऑन रहते हुए भी 24 घंटे तक लगातार चल सकता है। इसके साथ ही फोन में कई रग्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन IP68, IP69K, और MIL-STD-810H रगड़ क्षमता के साथ आता है। यह भी पढ़ें : 8280mAh बैटरी के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किए दो फौलादी स्मार्टफोन, चट्टान जैसी है मजबूती

AGM Glory G1S स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो यह पहले लॉन्च किए कंपनी के रग्ड स्मार्टफोन से हल्का है। फोन में 6.53-इंच का FHD+ स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसके साथ ही लेटेस्ट AGM Glory G1S स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : 21,000mAh की बाहुबली बैटरी वाला स्मार्टफोन, एक बार बैटरी फुल करने पर तीन महीने तक चार्जिंग से छुट्टी

AGM Glory G1S Smartphone launched check specs and price

AGM Glory G1S की कीमत

AGM Glory G1S स्मार्टफोन को AGM की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और अमेरिका में कुछ रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। AGM Glory G1S स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ अमेरिका में 699 डॉलर (करीब 54,300 रुपये) की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

Key Specs

AGM Glory
Qualcomm Snapdragon 480 | 8 GBProcessor
6.53 inches (16.59 cm) Display
48 MP + 2 MP + 20 MPRear camera
16 MPSelfie camera
6200 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

CAT S62 Pro Rs. 94,000
76%
Ulefone Armor 9 Rs. 53,500
78%
AGM M2 Rs. 5,999
0%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here