
रिलायंस जियो के डाटा आॅफर्स ने पूरे इंडियन टेलीकॉम मार्केट में खलबली मचा दी है। अब हरेक आॅपरेटर बेहद ही कम कीमत में 4जी डाटा आॅफर कर रहे हैं। रिलायंस जियो ने 303 रुपये में 28जीबी डाटा और 499 में 56जीबी डाटा देने की घोषणा की थी। वहीं कंपनी ने इसके बाद अतिरिक्त 5 और 10 जीबी फ्री डाटा देने की बात कही थी। वहीं रिलायंस जियो के इस आॅफर के जवाब में वोडाफोन और एयरटेल ने भी जबरदस्त आॅफर पेश किया है।
एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 345 का प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी उपभोक्ताओं को हर रोज 1जीबी डाटा प्रादन कर रही है। अर्थात 28 दिनों में आप 28 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको 500 एमबी डाटा दिन और 500 एमबी डाटा रात में मिलेगा। एयरटेल का यह आॅफर 31 मार्च तक ही सीमित है।
वहीं हाल में कंपनी ने अपने जियो के जवाब में प्रमोशनल आॅफर के तहत 10 रुपये में 1जीबी डाटा का प्लान लॉन्च कर हलचल मचा दी है और इस प्लान के बाद सबसे पहले एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए आॅफर लॉन्च किया जिसमें कंपनी 14जीबी डाटा 145 रुपये में दे रही थी।
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन के पास प्रोमोशनल आॅफर के तहत 346 रुपये का प्लान जारी किया है। इसमें आपको 28जीबी 4जी डाटा मिलेगा। अर्थात हर दिन 1जीबी की लिमिट के साथ उपलब्ध होगा। इस पैक में भी कंपनी की ओर से मुफ्त अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल दी जा रही है। कंपनी ने मैसेज के माध्यम से जानकारी दी कि यह आॅफर सिर्फ 15 मार्च तक ही है।
आइडिया ने 91मोबाइल्स को यह जानकारी दी है कि कंपनी की ओर से 348 रुपये का मासिक प्लान जारी किया गया है। यह एक प्रोमोशनल प्लान है और इसके तहत 348 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वेलिडिटी के साथ प्रतिदिन 500एमबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही इस पैक में अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल भी शामिल है। अर्थात आपको 14जीबी डाटा मिलेगा।



















