Airtel ने पिछले महीने जुलाई में अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में बदलाव कर किफायती 49 रुपए के प्लान को बंद कर दिया था, जिसके बाद ग्राहकों में काफी मायूसी देखी गई थी क्योंकि कंपनी का यह 28 दिन की वैधता के साथ आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज था। लेकिन, जिस तरह कंपनी ने चुपचाप इस रिचार्ज को बंद किया था अब उसी तरह चुपचाप कंपनी ने इस रिचार्ज को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि, हो सकता है कि यह प्लान कंपनी की ओर से कुछ सर्किल में वापस लाया जा सकता है। लेकिन, हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह रिचार्ज किस सर्किल में उपलब्ध कराया जाएगा।। आइए आगे आपको बताते हैं क्या अब इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स कम हुए हैं या पहले से ज्यादा मिल रहे हैं।
Airtel का 49 रुपए वाला रिचार्ज
- अगर बात करें Airtel के 49 रुपए वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 100 MB डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद 50p/MB के हिसाब से चार्ज लगता है।
- इसके अलावा प्लान वॉयस कॉलिंग के लिए 38.52 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज की जाती है।
- वहीं, इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है। कुल मिलाकर कंपनी ने इस प्लान में किसी भी लाभ को न तो बढ़ाया है और न ही कम किया है। इसे भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया 15GB डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन वाला नया Recharge, क्या अब होगी Jio को परेशानी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है। इस राहत पैकेज में टेलीकॉम कंपनियों को AGR बकाया के भुगतान पर चार साल की मोहलत दी गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा ऑटोमेटिक रूट से आने वाले टेलीकॉम सेक्टर में 100 फीसदी विदेशी निवेश को भी मंजूरी दे दी है। इस फैसले को लेकर माना जा रहा है कि अब टेलिकॉम कंपनियों की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Jio 5G vs Airtel 5G: जानें दोनों में क्या है अंतर और किसका 5जी है सबसे फास्ट
100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की इजाजत
एजीआर में राहत देने के साथ ही सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की परमिशन दे दी है। आपको बता दें कि कि इस सेक्टर में पहले भी 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत थी। लेकिन, ऑटोमेटिक रूट से सिर्फ 49% एफडीआई की इजाजत मिलती थई, जिससे ज्यादातर निवेश के लिए सरकार की इजाजत लेनी पड़ती थी। अब ऑटोमेटिक रूट (Automatic Rout) से 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत मिल गई है। इससे सीधा टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होगा।
Note: यह प्लान कंपनी की ओर से कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। लेकिन, कंपनी की साइट पर यह लिस्ट हो चुका है। हालांकि, हमने जब दिल्ली/एनसीआर के एयरटेल प्रीपेड नंबर पर जब यह रिचार्ज कराने की कोशिश की तो असमर्थ रहे।