Airtel eSIM कैसे activate करें, तरीका है बहुत आसान

Join Us icon
airtel esim kaise activate kare

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर एयरटेल ई-सिम (Airtel eSIM) को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो तरीका आसान है। यह कार्य घर बैठे भी कर सकते हैं। बताते चलें कि eSIM डिजिटल सिम कार्ड है, जो आपके नियमित सिम कार्ड की तरह ही कार्य करता है। हालांकि ई-सिम को सेटअप करने का तरीका थोड़ा अलग है। eSIM यानी एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल आपके फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत को समाप्त कर देता है। आइए जानें कि एंड्रॉयड और आईफोन पर एयरटेल eSIM को कैसे एक्टिवेट (airtel esim kaise activate kare) कर सकते हैं।

Airtel eSIM को एंड्रॉयड पर कैसे एक्टिवेट करें?

एयरटेल ई-सिम को अपने एंड्रॉयड फोन पर एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपना फिजिकल सिम को eSIM में बदलना होगा। इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए SMS ऐप को ओपन करें और eSIM<ईमेल आईडी> टाइप कर इसे 121 पर भेज दें।

airtel esim kaise activate kare

स्टेप-2: यदि आपकी ईमेल आईडी वैलिड है, तो आपको 121 से एक SMS प्राप्त होगा। आपको 60 सेकंड के भीतर eSIM में कंवर्ट करने के अनुरोध की पुष्टि करने के लिए “1” टाइप करके रिप्लाई करना होगा।
स्टेप-3: आपको 121 से एक और SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपसे कॉल पर सहमति प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। फिर अपनी सहमति प्रदान करने के बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपको अपने रजिस्टर ईमेल पर क्यूआर कोड प्राप्त हुआ है। अब आपको अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त QR कोड को स्कैन करना होगा।
स्टेप-4: अब QR कोड को स्कैन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग्स में जाना होगा। फिर मोबाइल डाटा को सलेक्ट कर लें और एड डाटा प्लान पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब आप अपनी ईमेल आईडी पर आए क्यूआर कोड को स्कैन करें। एक बार जब आपका eSIM एक्टिवेट हो जाता है, तो आप फिजिकल सिम कार्ड के बिना कॉल कर सकते हैं, एसएमएस भेजने और प्राप्त करने और मोबाइल डाटा का उपयोग करने में सक्षम होंगे। मगर आपको यहां पर ध्यान रखना होगा कि eSIM सेटिंग पर डिलीट विकल्प eSIM प्रोफाइल को स्थायी रूप से डिलीट कर देगा।

Airtel eSIM को आईफोन पर कैसे एक्टिवेट करें?

अपने आईफोन पर eSIM को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले आईफोन की ‘सेटिंग्स’ पर जाएं और ‘मोबाइल डाटा’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-2: अब आपको Add eSIM/ add a data plan वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-3: फिर एयरटेल डाटा प्लान को चुन लें।
स्टेप-4: eSIM को एक्टिवेट करने के लिए ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें।

Airtel Thanks app से eSIM को कैसे एक्टिवेट करें

Airtel eSIM को एक्टिवेट करने के लिए आप Airtel Thanks app की मदद ले सकते हैं:

स्टेप-1: पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और उस फोन नंबर के माध्यम से लॉगइन करें, जिसे आप eSIM में अपग्रेड करना चाहते हैं। इसके लिए ‘होम’ पेज पर जाएं और नीचे ‘शॉर्टकट’ तक स्क्रॉल करें।
स्टेप-2: अब आपको ‘upgrade to eSIM’ आइकन पर क्लिक करना है और eSIM के लिए रिक्वेस्ट शुरू करना होगा।
airtel esim kaise activate kare

स्टेप-3:
इसके बाद आपको अपना डिवाइस सलेक्ट करना होगा। फिर आपको उस डिवाइस का 32 अंकों वाला ईआईडी नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: आपको अपने रजिस्टर फोन नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करना होगा। आपका एयरटेल eSIM अनुरोध अब सबमिट हो गया है और कॉन्फिगर करने के लिए तैयार है।

airtel esim kaise activate kare

स्टेप-5:
eSIM को शुरू करने के लिए आपको eSIM डाउनलोड करना होगा। फिजिकल सिम से eSIM पर स्विच करने के बाद अब नई eSIM प्रोफाइल को एक्टिवेट करें और फिजिकल सिम हटा दें। इसके बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट कर दें। बस इतना ही, इसके बाद डिवाइस पर ई-सिम का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Airtel eSIM प्रोसेस शुरू करने से पहले ध्यान रखें

  • eSIM सेटिंग्स में ‘डिलीट’ विकल्प पर क्लिक न करें, क्योंकि यह आपके फोन से eSIM को हटा देगा और आप कॉल करने, मोबाइल डाटा आदि का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
  • eSIM अनुरोध पूरा होने पर इनकमिंग और आउटगोइंग एसएमएस सेवा 24 घंटे (ओटीपी सहित) के लिए बाधित रहेगी।
  • फिजिकल सिम से eSIM पर स्विच करने के बाद नई eSIM प्रोफाइल एक्टिवेट करें और फिजिकल सिम हटा दें। इसके बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।
  • ईआईडी नंबर किसी के साथ साझा न करें, इससे आपके मोबाइल नंबर तक अनधिकृत पहुंच हो सकती है।
  • यदि आपका eSIM-इनेबल डिवाइस खो जाता है, तो मदद के लिए निकटतम एयरटेल स्टोर की मदद ले सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

Airtel eSIM को कौन-सा डिवाइस सपोर्ट करता है?

कोई भी डिवाइस जो eSIM फीचर को सपोर्ट करता है, उसमें एयरटेल eSIM का उपयोग किया जा सकता है। एयरटेल eSIM कार्ड सपोर्ट की बात करें, तो Apple के iPhone, Google के Pixel स्मार्टफोन, Samsung, Motorola और Vivo डिवाइस को चुन सकते हैं।

eSIM एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

जैसे ही eSIM प्रोफाइल डाउनलोड और इनेबल हो जाती है, यह सक्रिय हो जाती है और एयरटेल नेटवर्क पर आ जाती है।

eSIM को कैसे डिसेबल कर सकते हैं?

eSIM को हमेश के लिए डिसेबल करना चाहते हैं, तो फिर सेटिंग्स में eSIM card पर जाएं और ‘Delete’ ऑप्शन को चुन कर ई-सिम प्रोफाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

आईफोन में EID नंबर का पता कैसे लगा सकते हैं?

आप ई-सिम इनेबल करने वाले डिवाइस से *#06# डायल करें। EID की डिटेल मिल जाएगी।

ई-सिम को फिर से फिजिकल सिम में कंवर्ट करने का तरीका क्या है?

ई-सिम को फिर से फिजिकल सिम में कंवर्ट करने के लिए आपको नजदीकी एयरटेल स्टोर विजिट करना होगा। साथ में अपना आईडेंटिटी प्रूफ ले जाना न भूलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here