टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में यूजर्स के लिए तीन जबर्दस्त प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। लॉन्च होने किए गए प्रीपेड प्लान 499 रुपये, 699 रुपये और 2798 रुपये के थे, जिनके साथ Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, अब कंपनी ने अपने तीन पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है, जिनके साथ अब Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इन पोस्टपेड प्लान 500 GB तक मंथली डाटा भी मिलता है। आइए जानते हैं इन प्लान की पूरी डीटेल।
Airtel Postpaid Platinum Plan Rs. 499
- इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल + एसटीडी + रोमिंग) फ्री कॉल का लाभ मिलेगा।
- इसके अलावा प्लान में 75GB मंथली डाटा मिलेगा जो कि 200 GB तक रोलओवर हो जाएगा
- फ्री कॉल और डाटा के अलावा प्लान में 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।
- इस प्लान एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम रिवॉर्ड्स, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप, हैंडसेट प्रोटेक्शन, शॉ एकेडमी लाइफटाइम एक्सेस, जगरनॉट बुक्स, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- इसके अलावा ग्राहक अपने प्लान में अधिक पारिवारिक कनेक्शन जोड़ सकते हैं, जो नियमित रूप से 299 रुपए के होंगे, जिसमें अनलिमिटेड कॉल + 30GB डाटा + 100SMS / दिन (उसके बाद 10p/SMS) मिलेगा।
Airtel Postpaid Family Plans Rs. 999
- इस पोस्टपेड प्लान में फैमली के लिए 2 फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉयस कनेक्शन मिलेगा।
- साथ ही प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल + एसटीडी + रोमिंग) फ्री कॉल का लाभ मिलेगा।
- इसके अलावा यूजर्स को 150 GB मंथली डाटा मिलेगा जो कि 200 GB तक रोलओवर हो जाएगा।
- फ्री कॉल और डाटा के अलावा प्लान में 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।
- इस प्लान एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम रिवॉर्ड्स, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप, हैंडसेट प्रोटेक्शन, शॉ एकेडमी लाइफटाइम एक्सेस, जगरनॉट बुक्स, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Airtel Postpaid Family Plans Rs. 1599
- इस पोस्टपेड प्लान में भी फैमली के लिए 2 फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉयस कनेक्शन मिलेगा।
- साथ ही प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल + एसटीडी + रोमिंग) फ्री कॉल का लाभ मिलेगा।
- इसके अलावा यूजर्स को 500 GB मंथली डाटा मिलेगा जो कि 200 GB तक रोलओवर हो जाएगा।
- पोस्टपेड प्लान में डेली 100 SMS और 200 ISD मिनट व 10% आईआर पैक्स पर ऑफ मिलेगा।
- इस प्लान एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम रिवॉर्ड्स, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप, हैंडसेट प्रोटेक्शन, शॉ एकेडमी लाइफटाइम एक्सेस, जगरनॉट बुक्स, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- मिलने वाले मुफ्त ऐड-ऑन से अलगा प्लान में एडिशनल कनेक्शन के लिए 299 रुपये की दर से नियमित- उल कॉल + 30 जीबी डाटा + 100 एसएमएस / दिन (उसके बाद 10p / एसएमएस) के लिए शुल्क लिया जाएगा।