Airtel के इन प्लान में मिलेगा IPL का मजा, भरपूर डाटा और फ्री कॉल्स भी

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो चुका है। वहीं, टूर्नामेंट के आगाज से पहले जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर पेश किया था, जिसकी जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि Airtel ने भी कुछ नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनमें JioHotstar (पूर्व में Disney+ Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आगे हम आपको उन प्लान्स की जानकारी देंगे, जिनके जरिए बिना किसी अतिरिक्त खर्च के JioHotstar सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं और IPL 2025 के सभी मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, नीचे बताए गए सभी प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही है।
Airtel JioHotstar सब्सक्रिप्श वाले प्रीपेड रिचार्ज
| प्लान की कीमत | बेनिफिट्स | वैधता |
| 100 रुपये का प्लान | 5GB डाटा, 30 दिन के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार | 30 दिन की वैधता |
| 195 रुपये का प्लान | 15GB डाटा, 3 माह के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार | 90 दिन की वैधता |
| 549 रुपये का प्लान | 3 महा के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 3GB डेली डाटा, 100SMS डेली, फ्री कॉलिंग | 28 दिन की वैधता |
| 301 रुपये का प्लान | 3 महा के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 1GB डेली डाटा, 100SMS डेली, फ्री कॉलिंग | 28 दिन की वैधता |
| 398 रुपये का प्लान | 28 दिन के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली डाटा | 28 दिन की वैधता |
| 1029 रुपये का प्लान | 3 माह के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली डाटा | 84 दिन वैधता |
| 3999 रुपये का प्लान | 1 साल के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 2.5जीबी डेली डाटा | 365 दिन वैधता |
-
- एयरटेल 100 रुपये डाटा पैक: एयरटेल का 100 रुपये का डाटा पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और उसमें ग्राहकों को कुल 5GB डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- एयरटेल का 195 रुपये डाटा पैक: एयरटेल का यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डाटा मिलता है।
- एयरटेल का 301 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें रोजाना 1GB डाटा मिलता है। इसमें 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।
- एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 28 दिनों के लिए JioHotstar Mobile subscription दिया जा। हा है। वहीं, प्लान में डेली 2जीबी डाटा के फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 SMSes का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में 28 दिनों की वैधता मिलती है।
- एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों की वैधता वाला यह प्लान में डेली 3GB डाटा मिलता है। OTT बेनिफिट्स में 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन और स्पैम कॉल प्रोटेक्शन शामिल है। इसके अलावा इसमें फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।
- एयरटेल का 1029 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में भी 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile subscription, 2GB डाटा डेली, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMSes के साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है।
- एयरटेल का 3999 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes, 1 साल के लिए JioHotstar Mobile subscription के साथ Wynk Musc apps की मेंबरशिप मिलती है।
Airtel पोस्टपेड प्लान्स में भी मिलता है JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Airtel के पोस्टपेड प्लान्स, जो ₹449 से शुरू होते हैं, अब JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जिससे यूज़र्स IPL 2025 का आनंद ले सकते हैं।
- ₹449 प्लान में 3 महीने का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है।
- ₹549, ₹699, ₹999, ₹1,199, ₹1,399, और ₹1,749 पोस्टपेड प्लान्स के साथ 1 साल का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।
पहले फ्री मिलता था जियोसिनेमा पर IPL का मजा
आपको बता दें कि जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म से आईपीएल मैच को मोबाइल और टीवी पर स्ट्रीम करता था जहां यूजर्स फ्री में आईपीएल मैच देख सकते थे। इसके लिए Jio cinema की मेंबरशिप या जियो नंबर होना भी अनिवार्य नहीं था। लेकिन, हाल ही में जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय होने के बाद बने JioHotstar पर IPL लाइव स्ट्रीम करने के लिए कंपनी पैसे वसूलेगी। जी हां, अगर आपकी टेलीकॉम कंपनी के प्लान के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा तो आपको अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
22 मार्च से शुरू हुआ IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शु्रुआत 22 मार्च शानिवार से शुरू हो चुका है। इस बार लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन यानी 22 मार्च को नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। वहीं, आप IPL 2025 का पूरा शेड्यूल आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
TATA IPL 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
TATA IPL 2025 के सभी मैचों का टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
| टीवी पर लाइव टेलीकास्ट | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्पोर्ट्स 18 1 |
| ऑनलाइन स्ट्रीमिंग | Jio Hotstar ऐप |