
टेलीकॉम ऑपरेटरों के पास अपने सिम कार्ड (SIM card) के दुरुपयोग को रोकने के लिए सुरक्षा की एक लेयर होती है। वे सिम कार्ड तक पहुंचने के लिए एक पिन मांगते हैं। अगर आप तीन बार गलत पिन डालते हैं, तो वे सिम कार्ड को ब्लॉक कर देंगे। जिसके बाद सिम कार्ड को अनलॉक करने के लिए पीयूके कोड (PUK Code) जरूरी होता है। बता दें कि PUK Code के बिना आप अपने सिम कार्ड तक नहीं पहुंच पाएंगे। PUK Code अलग-अलग टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए यूनिक और अलग हैं। अगर आप एयरटेल सिम कार्ड (Airtel SIM card) यूजर हैं और अपना एयरटेल पीयूके कोड (Airtel PUK code) पता करना चाहते हैं और एयरटेल सिम कार्ड को अनलॉक करना चाहते हैं, तो आपको बताते हैं इससे जुड़े तरीकेः
Airtel PUK Code क्या है?
एयरटेल पीयूके कोड सिम कार्ड के लिए एक सिक्योरिटी लेयर है। यह दूसरे यूजर्स को सिम कार्ड तक पहुंच से रोकता है। वैसे पीयूके कोड को पर्सनल अनब्लॉकिंग नंबर के रूप में भी जाना जाता है। अगर किसी कारणवश सिम कार्ड लॉक हो जाता है, तो इसका उपयोग उसे अनलॉक करने के लिए किया जाता है। PUK कोड प्रत्येक टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए अलग होता है और एयरटेल का भी अपना है। Airtel PUK code सिम कार्ड पर या फिर सिम लिफाफे पर लिखा होता है जो सिम कार्ड लेसे समय दिया जाता है।
Airtel PUK Code निकालने के तरीके
एयरटेल पीयूके कोड को कई तरीकों से अनलॉक किया जा सकता है। आइए जानत हैं इसके बारे मेंः
SMS से एयरटेल पीयूके नंबर कैसे निकालें
एयरटेल सिम कार्ड को एसएमएस के जरिए अनलॉक किया जा सकता है, जानें इसके लिए पीयूके कोड कैसे प्राप्त करेंः
स्टेप-1: इसके लिए आपको कोई दूसरा एयरटेल मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।
स्टेप-2: फिर एयरटेल PUK कोड ढूंढें, जो सिम बॉडी के पीछे प्रिंटेड होता है।
स्टेप-3: अब अपना लॉक किया हुआ फोन नंबर दर्ज करें और इसे एसएमएस के माध्यम से 785 पर भेजें।
स्टेप-4: फिर PUK><स्पेस>15-डिजिट सिम नंबर टाइप करें और इसे 121 पर भेज दें।
स्टेप-5: एयरटेल आपको तुरंत 8 डिजिट का कोड भेजेगा, यह आपका PUK कोड होगा।
स्टेप-6: अब अपने बंद एयरटेल मोबाइल में कोड दर्ज करें और यह अनलॉक हो जाएगा।
Customer Care नंबर से एयरटेल पीयूके कोड कैसे निकालें?
आप कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से भी अपने सिम को अनलॉक करने के लिए पीयूके कोड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:
स्टेप-1: किसी अन्य एयरटेल नंबर से कस्टमर केयर नंबर 121 पर डायल करें।
स्टेप-2: अब आप यहां कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से एयरटेल पीयूके कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। फिर उन्हें अपना लॉक किया हुआ मोबाइल नंबर बताएं।
स्टेप-3: आपकी पहचान वेरिफाई करने के लिए थोड़ी जानकारी मांगेंगे। उन्हें सिम कार्ड के पीछे प्रिंटेड 15 डिजिट का सिम नंबर प्रदान करें।
स्टेप-4: एक बार सत्यापित होने के बाद एग्जीक्यूटिव आपको एक नया PUK कोड भेजेगा।
स्टेप-5: इसे अपने लॉक किए गए एयरटेल मोबाइल नंबर पर दर्ज करें और आपका सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा।
Airtel website से पीयूके नंबर कैसे निकालें?
यदि आपके पास लैपटॉप या मोबाइल है, तो अपने एयरटेल सिम को अनलॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: एयरटेल वेबसाइट पर जाएं और दूसरे एयरटेल मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगइन करें।
स्टेप-2: अब आपसे यहां पर ओटीपी मांगा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने पर लॉगइन हो जाएंगे।
स्टेप-3: फिर यह आपके अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर दिखाएगा।
स्टेप-4: लॉक किए गए नंबर पर टैप करें और डिवाइस सेक्शन में जाएं।
स्टेप-5: यह आपको आपके डिवाइस का IMEI नंबर और एयरटेल सिम का PUK कोड दिखाएगा। फिर इसे
अपने एयरटेल सिम कार्ड को अनलॉक करने के लिए दर्ज करें।
PUK कोड आधिकारिक वेबसाइट पर सभी को नहीं दिखाया जाता है, इसलिए यदि एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर आपके नंबर के लिए PUK कोड नहीं दिख रहा है, तो दूसरी विधि का उपयोग कर सकते हैं।
USSD Code से एयरटेल पीयूके कोड कैसे निकालें?
यूएसएसडी कोड आपके एयरटेल सिम कार्ड को अनलॉक करने में भी आपकी मदद कर सकता है। अपना पीयूके कोड प्राप्त करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: किसी अन्य एयरटेल मोबाइल नंबर से *121*51# डायल करें।
स्टेप-2: एक पॉप-अप दिखाई देगा, यहां OK चुनें।
स्टेप-3: कुछ ही सेकंड में एक और पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा।
स्टेप-4: PUK विकल्प चुनें जो कि नंबर 3 पर होना चाहिए।
स्टेप-5: अब दूसरी विंडो में पीयूके फॉर अदर के विकल्प को चुनें।
स्टेप-6: अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप-7: इतना ही! आपको स्क्रीन पर एक नया PUK कोड दिखाया जाएगा। अपने एयरटेल सिम को अनलॉक करने के लिए इसे अपने मोबाइल डिवाइस पर दर्ज करें।
PUK कोड के लिए एयरटेल स्टोर पर विजिट करें
आप अपने एयरटेल सिम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए अधिकृत एयरटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव यह सत्यापित करने के लिए कुछ डिटेल की मांग कर सकता है कि नंबर आपका है या नहीं। एक बार सत्यापित होने के बाद एग्जीक्यूटिव आपके एयरटेल पीयूके कोड को अनब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा।
सवाल-जबाव (FAQs)
8 डिजिट का PUK कोड क्या है?
PUK कोड पर्सनल अनब्लॉकिंग कीज के रूप में कार्य करता है। यह एक विशेष कोड है जिसमें आठ अंक होते हैं। इस कोड का उपयोग आपके सिम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए किया जाता है।
एयरटेल पीयूके कोड की जरूरत क्यों पड़ती है?
एयरटेल पीयूके कोड की जरूरत तब पड़ती है, जब कोई यूजर अपना सिम पासवर्ड भूल जाता है और 3 से अधिक प्रयासों के लिए गलत पासवर्ड दर्ज करता है।
क्या PUK कोड के बिना सिम अनलॉक किया जा सकता है?
नहीं, आप PUK कोड के बिना अपने एयरटेल सिम को अनलॉक नहीं कर सकते हैं। इसके लिए कोई अन्य तरीका न अपनाएं। अन्यथा, यह आपके सिम कार्ड को नुकसान पहुंचा सकता है।





















