
Reliance Jio 10 सितंबर को अपने सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next को उपलब्ध कराने जा रही है। लेकिन, ऐसा लगता है कि Airtel अगले हफ्ते रिलायंस जियो के आने वाले किफायती 4G smartphone Jio Phone Next से डरने वाली नहीं है। एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गोपाल विट्टल ने ईटी टेलीकॉम के साथ बातचीत में Jio Phone Next का हवाला देते हुए कंपनी (Airtel) को पता है कि इससे कैसे निपटा जाएगा। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Reliance Jio के किफायती 4G स्मार्टफोन, JioPhone Next से कॉम्पेटीशन को बनाए रखने के लिए कहा है कि वो सब्सिडी का रास्ता नहीं अपनाएगी।
JioPhone Next के लॉन्च से नहीं डरती एयरटेल!
उन्होंने कहा कि बैंक्स के साथ लोन के लिए साझेदारी करने के बजाय Airtel ने किफायती हैंडसेट्स के लिए ओरिजनल इक्यूपमेंट मेकर्स के साथ साझेदारी का रास्ता अपनाया था। उन्होंने सुझाव दिया है कि टेलीकॉम कंपनियां इस तरह के विकल्पों का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही यह भी कहा है कि भारतीय दूरसंचार बाजार काफी कॉम्पेटिटीव है। याद दिला दें कि एयरटेल पहले ही कुछ बैंकिंग भागीदारों के साथ उपभोक्ताओं को लोन देने का काम कर चुका है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले, एयरटेल ऑफलाइन या ऑनलाइन एयरटेल स्टोर के माध्यम से खरीदे गए स्मार्टफोन पर ईएमआई ऑप्शन प्रदान करता था। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकेंगे JioPhone Next, दो मॉडल्स में बिकेगा फोन, जानें जियो की पूरी स्कीम
वहीं, Airtel के चेयरमैन ने यह कहा है, “हमारी कंपनी 25 वर्षों से भाग्यशाली रही है कि वह अरबों डॉलर की सब्सिडी खर्च नहीं करती है जो दुनियाभर के बाजारों में किया जाता है। इस नीति से भारत बच गया है। अब तक हमें ऐसा कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ी है।”
JioPhone Next
बता दें कि हाल ही में ईटी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियोफोन नेक्स्ट को पाने के लिए ग्राहकों को फोन प्राइस का सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा ही चुकाना पड़ेगा। इस हिसाब से यदि वाकई में जियोफोन नेक्स्ट बेसिक मॉडल 5,000 रुपये में लॉन्च होता है तो इसकी 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट करने के बाद आम आदमी महज़ 500 रुपये फोन को अपने घर ले जा सकता है। इसी तरह 7,000 रुपये वाले जियोफोन नेक्स्ट एडवांस वेरिएंट खरीदने के लिए कस्टमर को सिर्फ 700 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। इसे भी पढ़ें: Airtel भी जल्द ला सकता है सस्ता 4G स्मार्टफोन, Jio को मिलेगी चुनौती
JioPhone Next की वास्तिवक कीमत क्या होगी, यह जानकारी तो तब तक पुख्ता नहीं कही जा सकती है जब तक स्वंय Reliance Jio इस फोन के प्राइस की ऑफिशियल घोषणा नहीं कर देती है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी फोन की कीमत, सेल और बुकिंग सहित अन्य ऑफर्स की जानकारी भी दे देगी।



















