जियो के जवाब में एयरटेल ने लॉन्च किया 399 रुपये में 84जीबी डाटा प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त

Join Us icon

इस में कोई दो राय नहीं कि भारत में जियो का सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वि एयरटेल ही है। जब भी रिलायंस जियो द्वारा कोई नया प्लान लॉन्च किया जाता है एयरटेल जरूर उसका जवाब देता है। 11 जुलाई को जियो ने 399 रुपये में 84जीबी डाटा प्लान कल घोषणा की थी। इस प्लान के जवाब में एयरटेल ने भी समान आॅफर के साथ नया प्लान पेश किया है।

एनडीटीवी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एयरटेल 399 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको 84जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध है और हर रोज आप 1जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। डाटा के साथ ही कंपनी ने अन​लिमिटेड कॉलिंग सेवा भी मुफ्त दी है। हलांकि यह प्लान सिर्फ एयरटेल के 4जी यूजर के लिए ही उपलब्ध है और इसका लाभ कंपनी के प्रीपेड उपभोक्ता ही उठा सकते हैं। प्रीपेड यूजर के लिए यह प्लान उपलब्ध नहीं है।

रिलायंस जियो ने बिजनेस ग्रुप के लिए 0 रुपये वाले फीचर फोन की रजिस्ट्रेशन की शुरू

रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल के वेबसाइट पर इस प्लान की जानकारी दी गई है लेकिन हमनें जब देखा तो यह आॅफर नहीं मिला। हमरे पास सिर्फ 349 का प्लान था जो 28 दिनों के लिए वैध है। ऐसे में हो सकता है कि पहले की तरह ही यह आॅफर भी सेग्मेंटेड हो जो कुछ यूजर को ही मिले। सभी यूजर के लिय यह लाभ उपलब्ध नहीं होगा।

जियो फीचर फोन में चलेंगे व्हाट्सऐप और गेम्स, कंपनी कर रही है तैयारी

इससे पहले एयरटेल ने एक अन्य आॅफर भी पेश किया था जिसमें 244 रुपये में 70जीबी डाटा दिया जा रहा था। यह आॅफर 70 दिनों के लिए वैध था और इसमें एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती थी। हालांकि यह आॅफर भी कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध था। हर कोई इसका लाभ नहीं ले सकता है।

हाल में एयरटेल ने कई प्लान लान्च किए हैं। इनमें 449 रुपये का भी एक प्लान था जो 84 दिनों के लिए वैध था। इस आॅफर का लाभ 4जी यूजर ले सकते हैं और इसके लिए आपको स्टोर पर जाकर नंबर रिचार्ज कराना होगा।

No posts to display