
रिलायंस जियो की 4जी सर्विस लॉन्च होने के साथ ही सभी आॅपरेटर्स ने कॉल आॅर डाटा रेट में भारी कमी की है। हालांकि सबसे ज्यादा गिरावट 4जी डाटा रेट और कॉलिंग देखी गई है लेकिन 3जी डाटा रेट में कोई खास कमी नहीं आई है। ऐसें एयरटेल ने अपने एक खास आॅफर पेश किया जिसका लाभ 3जी और 4जी दोनों तरह के उपभोक्ता ले सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कॉल के लिहाज से इस यह आॅफर काफी सस्ता भी कहा जा सकता है।
एयरटेल ने 197 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है और इसमें एयरटेल के 3जी या 4जी उपभोक्ता 2जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी+लोकल कॉलिंग मुफ्त है। खास बात यह कही जा सकती है कि जहां ज्यादातर अच्छे आॅफर सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए होता है वहीं एयरटेल का यह आॅफर नए और पुराने ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
जियो फाइबर को एयरटेल की टक्कर, कंपनी की डाटा लिमिट को 100 फीसदी तक बढ़ाया
एयरटेल के इस प्लान की जानकारी एयरटेल रिटेलर अमित जैन ने एक्सक्लूसिव 91मोबाइल्स को दी है। उन्होंने बताया कि कपंनी का यह प्लान विशेष कर कॉलिंग के लिए है। इसके साथ कंपनी 3जी और 4जी डाटा मुफ्त दे रही है। वहीं फिलहाल सिर्फ एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं ही इसका लाभ ले सकते हैं।
फिर लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स का आईकॉनिक फोन कैनवस 2, एयरटेल देगा हर रोज 1जीबी डाटा मुफ्त
रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्प्रधा के बीच एयरटेल ने हाल में कई आॅफर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया था जिसमें कंपनी 70 दिनों के लिए 70जीबी डाटा के साथ मुफ्त अनमिटेड कॉलिंग दे रही थी। वहीं उससे पहले 345 रुपये के प्लान में एयरटेल द्वारा 28जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा था। हालांकि ये दोनों आॅफर सिर्फ 4जी यूजर के लिए ही थे लेकिन एयरटेल का नया प्लान 3जी और 4जी दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।


















