एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं, यहां जानें सबसे आसान तरीका

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye : एयरटेल पर कॉलर ट्यून या हैल्लो ट्यून सेट करने पर कॉलर्स को रिंग टोन की जगह सेट किया गया गाना सुनाई देता है।

Join Us icon
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye, airtel sim me caller tune kaise lagaye, airtel sim me caller tune kaise lagaye free me, how to set caller tune in airtel, airtel me caller tune kaise lagaye free, airtel me caller tune kaise lagaye 2022, airtel me caller tune kaise lagaye bina app ke, airtel ki sim me caller tune free me kaise lagaye, airtel sim me caller tune kaise lagaye free mein, airtel free caller tune kaise set kare, how to set free caller tune in airtel, how to set free caller tune in airtel sim,एयरटेल थैंक्स ऐप में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं, एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ?, एयरटेल में हेलो ट्यून कैसे लगाते हैं, एयरटेल ट्यून कैसे लगाएं, एयरटेल ट्यून कैसे लगती, ट्यून कैसे लगाएं, हेलो ट्यून कैसे लगाएं, जिओ ट्यून कैसे लगाएं, अपने एयरटेल नंबर फ्री कॉलर कैसे लगाए, जिओ में ट्यून कैसे लगती है, एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून कैसे सेट करें ?, एयरटेल में 2 लगा दो, जिओ में रिंगटोन कैसे लगाते हैं, रिंगटोन कैसे लगाएं, एयरटेल नंबर पर callertune कैसे लगाए, जिओ सावन ट्यून कैसे लगेगी,

Airtel भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है। भारत में सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर एयरटेल दूसरी बड़ी कंपनी है। एयरटेल भारत में मौजूद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया (VI) और बीएसएनएल को सर्विसेस के मामले में कड़ी टक्कर देती है। Airtel अपने यूजर्स को कई वैल्यू एडेड सर्विस भी पेश करता है, जिसमें कॉलर ट्यून भी शामिल हैं। कॉलर ट्यून सर्विस को Airtel हैल्लो ट्यून कहता है।

एयरटेल पर जैसे ही यूजर्स कॉलर ट्यून या हैल्लो ट्यून सेट करते हैं तो यूजर्स को कॉल करने वाले कॉलर्स को रिंग टोन की जगह सेट किया गया गाना सुनाई देता है। Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड प्लान के साथ कॉलर ट्यून सर्विस फ्री में ऑफर करता है। वहीं अन्य सब्सक्राइबर्स के लिए एयरटेल 19 रुपये प्रतिमाह का शुल्क लेता है। यहां हम आपको बताएंगे कि एयरटेल यूजर्स कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं। इसे भी पढ़े: एयरटेल का नंबर कैसे निकालें? जानें 7 आसान ट्रिक्स

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

एयरेटल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play या App Store से एयरटेल की म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Wynk Music को इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप 2 : अब आपको एयरटेल नंबर से ऐप पर वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) लॉगइन करना है।

स्टेप 3 : लॉगइन के साथ आप होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको दाईं ओर Airtel Hello Tunes ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 : अब आपको गानों की लिस्ट मिलेगी अपनी पसंद का गाना सलेक्ट कर आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

स्टेप 5 : जैसे ही आप गाना सलेक्ट करते हैं तो आपको एक्टिवेशन फी (शुल्क) देना होगा। एयरटेल कॉलर ट्यून तीस दिनों के लिए सेट कर सकते हैं। अगर आप एयरेटल नंबर को अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको फ्री में एयरटेल कॉलर ट्यून ऑफर की जाती है। वहीं दूसरे यूजर्स के लिए इसका शुल्क 19 रुपये प्रतिमाह है। यह भी पढ़ें : Youtube Se Paise Kaise Kamaye : यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं, यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

एयरटेल कॉलर ट्यून डिसेबल कैसे करें?

एयरटेल कॉलर ट्यून डिसेबल करने के लिए आपको Wynk Music app ओपन करनी है। अब आपको बाईं ओर मैन्यू ऑप्शन पर टैप करना है। अब आपको यहां ‘Manage Hello Tunes’ पर क्लिक करना है। यहां आपको थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक कर करंट हैलो ट्यून को सलेक्ट करना है। कॉलर ट्यून बंद करने के लिए आपको ‘Stop Hellotune’ पर टैप कर ‘Done’ पर क्लिक करना है।

एयरटेल से जुड़ी खास बातें

कुल सब्सक्राइबर्स – 36.60
एयरटेल की सर्विस कब शुरू हुई – 1995
फाउंडर – सुनील मित्तल
कंपनियां – एयरटेल, एयरटेल पेमेंट बैंक, एयरटेल डिजिटल टीवी, विंक म्यूजिक
वेबसाइट – www.airtel.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here