Airtel का नंबर कैसे निकालें? जानें 7 सबसे आसान ट्रिक्स

Join Us icon

कैसे निकालें अपना Airtel नंबर? बातों-बातों में अक्सर आपका दोस्त आपसे पूछता है कि यार मेरा मोबाइल नंबर बताना क्या है? ऐसे में आपका जवाब अक्सर यही होता है कि मुझे तो अपना नंबर याद नहीं है तुम्हारा कैसे बताऊं। हालांकि उस वक्त यह बात मजाक लगती है, लेकिन जब से लोग ज्यादा सिम का उपयोग करने लगे हैं, तब से लोगों का यही हाल है, लेकिन आपको बता दें कि अपना मोबाइल नंबर जानना बेहद ही आसान है। इस लेख में बताएंगे कि यदि आपके पास Airtel का नंबर है, तो कैसे पता करें अपना मोबाइल नंबर या यूं कहें कि अपना Airtel नंबर कैसे निकालें। इसके लिए हमने 7 तरीके बताएं हैं जिसके माध्यम से आप अपना एयरटेल नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

इस लेख में:

Airtel का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale)

वास्तव में नंबर की जरूरत उस वक्त होती है जब आप काउंटर पर अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करा रहे हों या फिर किसी को दे रहे हों। उस वक्त हम भूल जाते हैं। ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।

USSD से Airtel का नंबर कैसे निकालें?

USSD से नंबर निकालने का तरीका बेहद ही आसान है। USSD कोड से अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप 1: आपको अपने फोन से *282# डायल करना है।
स्टेप 2: डायल करने के कुछ देर इंताजार करना है।

airtel-number-how-to-check-airtel-ka-number-kaise-nikale-ussd-sms-app-whatsapp-and-more

स्टेप 3: थोड़ी देर में ही आपके फोन की स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा जिसमें आप अपना नंबर देख सकते हैं। आप चाहें तो इसका स्क्रीन शॉट ले सकते हैं या अगर कीपैड वाला फोन है तो इसे अपने फोन में ही सेव कर सकते हैं जिससे कि आगे कभी भी जरूरत हो तो आप यहां से देख सकें।

*282# के अलावा *121*9# और *121*2# जैसे USSD कोड का सहारा लिया जा सकता है। ये कोड भी आपको आपके एयरटेल नंबर की जानकारी देंगे।

हालांकि यह तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो कीपैड वाला फीचर फोन उपयोग करते हैं। वे USSD के माध्यम से ही अपने नंबर के अलावा, मोबाइल बैलेंस, डाटा पैक और वैलिडिटी सहित दूसरी जानकारियां ले सकते हैं। आपको बता दें कि USSD कोर्ड * से शुरू होता है और यह कुछ न्यूमेरिक नंबर के बाद # पर खत्म होता है। इसे भी

SMS से Airtel का नंबर कैसे निकालें?

USSD के अलावा, आप SMS के माध्यम से भी अपना AIrtel नंबर पता कर सकते हैं। फीचर फोन यूजर्स के लिए ये उपाय बेहद ही अच्छा है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने Airtel नंबर से 123 पर डायल करना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको मोबाइल बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाना है।

airtel no 123 se jane apna mobile no

स्टेप 3: इसके बाद SMS से जानकारी पाने के लिए फिर से आपको 1 दबाना है ।
स्टेप 4: 1 दबाते ही आपके फोन की स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर के साथ बाकी दूसरी जानकारियां होंगी। इस तरह आप SMS से आपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।

App से Airtel नंबर कैसे निकालें?

यह सर्विस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके माध्यम से कुछ क्लिक में ही अपना Airtel नंबर जान सकते हैं।

स्टेप 1: 
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध Airtel App को ओपेन करना है।

airtel-number-how-to-check-airtel-ka-number-kaise-nikale-ussd-sms-app-whatsapp-and-more
स्टेप 2: इसमें होम पर आपको दाईं ओर ऊपर में प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: यहीं सबसे पहले आपको अपने नाम के साथ आपका नंबर दिखाई देगा।
स्टेप 4: इस तरह आप ऐप के माध्यम से अपना Airtel नंबर जान सकते हैं।

Whatsapp से Airtel का नंबर कैसे जानें?

आप अपने Whatsapp से भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं और यह तरीका भी बहुत आसान है।

स्टेप 1: आपको अपना Whatsapp ओपेन करना है।
स्टेप 2: यहां आपको दाईं ओर सबसे ऊपर तीन डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसे बाद कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको सबसे नीचे सेटिंग पर क्लिक करना है।

airtel-number-how-to-check-airtel-ka-number-kaise-nikale-ussd-sms-app-whatsapp-and-more

स्टेप 4: इसके साथ ही आपका प्रोफाइल फोटो और नाम खुलकर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने नाम पर क्लिक करके नीचे में अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

आप चाहें तो नंबर को अपने फोन में सेव कर सकते हैं जिससे कि कभी जरूरत हो तो उसे शेयर कर सकें।

फोन से Airtel का नंबर कैसे निकालें?

अपना मोबाइल नंबर निकालने का एक और तरीका बड़ा आसान है। यह तरीका खास कर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। इसमें आपको किसी ऐप या फिर कोई यूएसएसडी कोड डायल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि दो-तीन क्लिक में ही आप अपना एयरटेल नंबर देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले
स्टेप 1: आपको सेटिंग में जाना है।
स्टेप 2: यहां आपको अबाउट फोन पर क्लिक करना है।

airtel-number-how-to-check-airtel-ka-number-kaise-nikale-ussd-sms-app-whatsapp-and-more

अबाउट फोन पर क्लिक करते ही सामने में आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा। यहां से आप अपने एयरटेल नंबर को देख सकते हैं।

किसी फोन में यदि अबाउट फोन में यदि नंबर नहीं दिखा रहा है, तो आप मोर सेटिंग में जाकर उसे क्लिक सकते हैं। स्टेट में शुरू में ही आपको आपका नंबर मिल जाएगा।

कॉल से Airtel नंबर कैसे जानें?

30 day validity daily 2gb data unlimited calling 151 rs MTNL prepaid Plan benefit

वैसे तो सबसे आसान तरीका यही है कि आप किसी का नंबर डायल करें। यदि घर में दो फोन है, तो दूसरे फोन पर अपना नंबर डायल कर इसे पता कर सकते हैं। परंतु यह तब संभव है जब आपके फोन में बैलेंस हो।

कस्टमर केयर से Airtel नंबर कैसे निकालें?

यदि आॅनलाइन कर रहे हैं फोन की खरीदारी तो इन 15 बातों का जरूर रखें ख्याल

आप चाहें तो कस्टमर केयर में भी कॉल कर अपना नंबर पत कर सकते हैं। हालांकि आपको बात दूं कि इसमें आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरना होगा और आप कस्टमर केयर अधिकारी से तभी बात कर पाएंगे जब आपके फोन में थोड़ा बैलेंस हो। कस्टमर केयर से एयरटेल नंबर पता करने के लिए सबसे पहले
स्टेप 1: आपको अपने एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर डायल करना है।
स्टेप 2: कॉल कनेक्ट होन पर सबसे पहले भाषा का चयन करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपको ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए निर्देशित बटन को दबाना है।
जब आप ग्राहक सेवा अधिकारी से अपना नंबर की जानकारी मांगेंगे, तो वह आपसे कुछ वेरिफिकेशन करेगा। सही जानकारी देने के बाद आपको आपका नंबर बता दिया जाएगा।

इस तरह आप इन 7 तरीकों से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं अपना एयरटेल नंबर कैसे निकाल सकता हूं?

आप अपना एयरटेल नंबर जांचने के लिए *282# पर डायल कर सकते हैं या फिर 121 पर कॉल करने की सुविधा भी है। इसके अलावा, माय एयरटेल ऐप डाउनलोड करके अपना एयरटेल नंबर देख सकते हैं।

मैं मोबाइल में अपना Airtel number कैसे जांच सकता हूं?

अगर आप एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते हैं, तो फिर Settings > About phone/device > Status/phone identity > Network में जानकर एयरटेल नंबर देख सकते हैं। वहीं आप आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो फिर Settings > Phone > My Number पर जाएं।

एयरटेल प्लान जांचने के लिए सबसे अच्छा नंबर कौन-सा है?

एयरटेल की वैधता की जानकारी के लिए यूएसएसडी कोड *123# का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल के बेस्ट ऑफर को देखने के लिए यूएसएसडी कोड *121*1# डायल करें।

क्या मैं किसी और का एयरटेल नंबर चेक कर सकता हूं?

यदि आपके पास एयरटेल सिम है या उनके फोन तक पहुंच है, तो आप किसी और का एयरटेल नंबर चेक कर सकते हैं।

क्या एयरटेल मोबाइल नंबर की जांच करने के लिए कोई शुल्क है?

एयरटेल मोबाइल नंबर की जांच करने में कोई शुल्क नहीं है।

यदि मैं अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को भूल गया हूं और मेरे पास सिम कार्ड नहीं है तो क्या करूं?

ऐसी स्थिति में आपको अपने सिम कार्ड के पैकेजिंग की जांच करनी चाहिए, यदि आपने उसे फेंका नहीं है।

यदि USSD कोड काम नहीं करता है तो मैं अपना एयरटेल नंबर कैसे चेक करूं?

यदि USSD कोड काम नहीं करता है, तो आप ऊपर बताए गए अन्य तरीकों का उपयोग करके अपना एयरटेल नंबर चेक कर सकते हैं।

क्या मैं अपने एयरटेल नंबर को चेक करने के लिए दोस्त को कॉल कर सकता हूं?

आप अपने दोस्त को कॉल करके उनसे अपना नंबर नोट करने के लिए कह सकते हैं और वे आपको भेज सकते हैं या बता सकते हैं।

क्या मैं एयरटेल फोन नंबर खोजने का कोई अन्य तरीका ढूंढ सकता हूं?

हां, यदि आपके पास एयरटेल सिम पैकेज है, तो आप उस पर नंबर देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here