
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग रिपोर्ट शेयर की है। कंपनी के व्यवसाय में हुए उतार-चढ़ाव के साथ ही इस रिपोर्ट में एयरटेल उपभोक्ता आधार, 5G Network का विस्तार प्लान, 4G Data यूज़ तथा Average Revenue Per User (ARPU) से जुड़े अहम आकंड़े शेयर किए गए हैं। Airtel द्वारा जारी किया गया यह डाटा कंपनी यूजर्स के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह जानकारी आप आगे दिए गए प्वाइंट्स में पढ़ सकते हैं।
एयरटेल ने कमाया 92 प्रतिशत मुनाफा
भारती एयरटेल की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के अनुसार इस टेलीकॉम ऑपरेटर ने अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर तिमाही में 1,588 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। सालाना दर पर देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में यह 92 प्रतिशत अधिक है। इस तगड़ी कमाई के साथ ही कंपनी का कुल राजस्व 35,800 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। Airtel revenue 19.9 प्रतिशत बढ़ गया है। यह भी पढ़ें: 30 दिन चलने वाले Airtel के रिचार्ज, कॉलिंग और डाटा की नहीं होगी कमी
एयरटेल यूजर्स का खर्चा बढ़ा
मोबाइल यूजर्स की बात करें तो Airtel ARPU यानी औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता में भी तगड़ा उछाल देखा गया है। दिसंबर 2021 में यह 163 रुपये था जो दिसंबर 2022 में 193 रुपये पहुंच गया है। पाठकों की समझ के लिए बता दें कि ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर वह पैसा है जो औसतन हर यूजर द्वारा खर्च किया जाता है। अर्थात् प्रत्येक एयरटेल यूजर अपने मोबाइल प्लान्स पर अब औसतन 193 रुपये खर्च कर रहा है।
91मोबाइल्स अपने पाठकों को समझाना चाहता है कि किसी भी कंपनी का ARPU जितना ज्यादा होगा, वह कंपनी के लिए उतना ही अच्छा होगा। लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में इसे कंपनी ग्राहकों पर पड़ रही महंगाई की मार भी कहा जा सकता है। Airtel की ही बात करे तो पहले यह कंपनी अपना न्यूनतम रिचार्ज प्लान 100 रुपये से भी कम में देती थी, लेकिन अब मिनिमम रिचार्ज 150 रुपये से भी अधिक का हो गया है। ऐसे में यूजर्स को सर्विस पाने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है जो कंपनी का एआरपीयू बढ़ा रहा है।
एयरटेल से जुड़े 64 लाख नए ग्राहक
एयरटेल ने बताया है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 64 लाख नए 4जी यूजर अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही एयरटेल 4G ग्राहकों की गिनती अब 21.6 करोड़ से भी अधिक हो गई है। कंपनी ने बताया है कि एयरटेल नेटवर्क पर प्रति माह प्रति ग्राहक औसत डाटा यूज 20.3जीबी आंका गया है। वहीं 5G को लेकर कंपनी के एमडी गोपाल विठ्ठल ने बयान दिया है कि मार्च 2024 तक पूरे देश में 5जी नेटवर्क रोलआउट कर दिया जाएगा।